Darbhanga News| Benipur News | ये है बेनीपुर की “सिकुड़न…” जकड़न में लोग, सिस्टम की सुनिए…अभी त्योहार चल रहा है…जहां बेनीपुर में अतिक्रमण के कारण बेनीपुर-बिरौल एवं बेनीपुर-दरभंगा पथ का दायरा दिनानुदिन सिकुड़ता जा रहा है। वहीं, भीषण गर्मी एवं तेज तपिश में जाम में फंसकर लोगों का हाल हो रहा है।
Darbhanga News| Benipur News | अतिक्रमणकारियों की बेतरतीब गिरफ्त में मुख्य पथ…जाम में फंसना, हाल-बेहाल
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर दरभंगा पथ के भारत चौक से लेकर अंबेडकर चौक आशापुर टावर चौक, मझौरा चौक एवं धरौड़ा बस स्टैंड तक मुख्य पथ को अतिक्रमण कारियों की ओर से बेतरतीब ढंग से कब्जा जमा लिया है। इससे वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। फलस्वरूप इस भीषण गर्मी एवं तेज धूप में लोगों को जाम में फंसकर हाल-बेहाल हो जाता है।
Darbhanga News| Benipur News | प्रशासनिक महकमा को भी इसका खामियाजा
खासकर मंगल के साप्ताहिक हटिया के दिन तो और खराब स्थिति बन जाती है जब हटिया के कारण सब्जी व्यापारी एवं अन्य व्यापारी के साथ-साथ टेंपो चालक सड़क पर ही लगाकर यात्रियों का उतार एवं चढ़ाव करवाते हैं। फलता सड़क जाम होना तो निश्चित ही है। इसके कारण आम लोगों का आवागमन कौन कहे स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक महकमा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
Darbhanga News| Benipur News | अतिक्रमणकारियों की बेतरतीब गिरफ्त में
खासकर वर्तमान समय में पछुआ हवा के झोंके के बीच तेज धूप में फंसकर लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। ऐसी बात नहीं है कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं किया जाता है। कमोबेश अंचल कार्यालय एवं नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने का खाना पूरी की जाती है। जिसमें सामान्य खोमचे वाले,ठेला लगाने वाले, टैम्पो चालक को सड़क से खदेड़कर दूर कर दी जाती है।
Darbhanga News| Benipur News | अवैध वसूली कर उसे लगाने की अनुमति देने पर लगाम लगाएगा कौन?
लेकिन मुख्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, और तो और मुख्य अतिक्रमणकारियों की ओर से ही अपने मकान के आगे ठेला एवं खोमचे वाले से अवैध वसूली कर उसे लगाने की अनुमति देता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन कभी क भार इन खोमचे,ठेले और टैम्पो वाले पर शक्ति दिखाते हुए अपने कर्तव्य से ही ईतिश्री कर लेते हैं। फलतया अगले दिन पुन: जाम की स्थिति बनी रहती है।
Darbhanga News| Benipur News | एसडीओ कहते हैं…
इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बताया वर्तमान समय में पर्व त्यौहार का समय चल रहा है। इसके बाद और चुनाव से पूर्व अतिक्रमण हटाने का निर्देश अंचल अधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है।