back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग…

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग…जहां… दरभंगा के घनश्यापुर से sad, heartbreaking बड़ी खबर आ रही है। यहां का एक होनहार छात्र सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है। 

Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाइक असंतुलित होकर क्या पलटी, परिवार की किस्मत ही पलट गईं

जानकारी के अनुसार, कसरौर चौक और मुंगरा के बीच बाइक हादसे में हरद्वार गांव के शनिचर राम के 19 वर्षीय पुत्र और दसवीं का छात्र रमण राम की मौत हो गई है। जख्मी हालत में रमण को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने रमण को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन, वहां से बड़ी दु:खद खबर आ रही है जहां पीएमसीएच में रमण की मौत हो गई है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| रिश्तेदार को बाइक से छोड़कर घर लौटन के दौरान हादसे की चपेट में आ गया था रमण

जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को वह बाइक हादसे का शिकार हो गया था। यह हादसा उस दौरान हुआ जब रमण अपने रिश्तेदार को शिवनगरघाट छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान कसरौर चौक और मुंगरा के बीच उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इससे रमण बुरी तरह जख्मी हो गया था।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| डीएसीएच से पीएमसीएच रेफर…मगर पटना में जिंदगी ना मिल सकी दोबारा

तत्काल परिजन रमण को लेकर स्थानीय पीएचसी पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार करते डॉक्टरों ने डीएमसीएच भेज दिया। लेकिन यहां भी हालत बिगड़ते देख उसे पटना रेफर किया गया जहां से बीती देर शाम उसकी मौत की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| हरद्वार गांव में पसरा है मातम, हर आंखें डूबी हैं आंसुओं में

ग्रामीणों के अनुसार, रमण दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरद्वार गांव निवासी शनिचर राम के 19 साल का पुत्र रमन राम की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई। उनकी मौत से हरद्वार गांव में मातम पसरा है। बुधवार की देर शाम खबर आई कि 19 वर्षीय रमन राम का इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में दम तोड़ दिया।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| टूट गया परिवार, पिता और माता को यह दर्द अब सालता रहेगा ताउम्र

इस हादसे के बाद पूरा परिवार टूट गया है। अपने परिवार का एकलौता चिराग था। इस गम में पिता शनिचर राम और मां पबिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना है। ग्रामीणों की भीड़ रमण के घर पर जुटी है। सभी सांत्वना दे रहे हैं। लेकिन, जैसे ही पटना से शव पहुंचा पूरे गांव पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। चीख-पुकार और चित्कार से पूरा वातावरण गमगीन बना है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -