Muzaffarpur News | Gaighat News | DeshajTimes.Com ने पूछा था, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!…| कौन लगाएगा? सवाल का जवाब कौन देगा? पीड़ित पक्ष की बातें उनके साथ इंसाफ कौन करेगा? जो पुलिस अफसर दोषी हैं अगर तो उनपर कार्रवाई कौन करेगा?
Muzaffarpur News | Gaighat News |देशज टाइम्स में लगातार छपती खबर का असर यह हुआ…प्रशासन जागता रहा
देशज टाइम्स की लगातार छपी खबर के बाद प्रशासन की पहल सामने दिखती रही। पहले बीडीओ डॉ.संजय कुमार राय पहुंचे फिर आज अनशन स्थल पर पहुंचे City SP Awadhesh Dixit और साथ में थे ASP East Sahariar Akhtar। दोनों पुलिस के वरीय अधिकारियों की साकारात्मक कोशिश और पहल का रंग यह दिखा, Indefinite Fast को जूस मिल गया जहां, गायघाट में तीसरे दिन आज अनशन समाप्त हो गए। पीड़ित पक्ष को न्याय का पूरा आश्वासन मिला जिसके बाद…
Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोग आमरण अनशन पर
गायघाट में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं। तीसरे दिन सीटी एसपी अवधेश दीक्षित और एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर अनशन स्थल पर पहुंचे। उनहोंने अनशनकारियो से बातचीत की और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है।एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट बनाकर सौप देने का आश्वासन दिया। साथ ही पानी पिला कर अनशनकारियो का तोड़ वाया अनशन।
Muzaffarpur News | Gaighat News | मैठी गांव धधक रहा था…
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव का है। जहां बीते चार अप्रैल को शराब के खिलाफ़ गायघाट थाना की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थीं। इस दौरान वहां के महिलाओं ने गायघाट थाना प्रभारी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाया था। महिलाओं का आरोप था कि घर में कोई पुरुष नहीं था। इसके बावजूद गायघाट थाना प्रभारी कई गाडी से उनके यहां बिना महिला सिपाही के देर रात उनके घर पर छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी के दौरान घर के महिला और एक नाबालिग लडकी की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी।
Muzaffarpur News | Gaighat News | मगर, आज आंदोलन आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है
इसमें दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। वही इस पूरे मामले के बाद बीजेपी के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। इसके बाद आज़ पीड़ित परिवार के दरवाजे पर ही पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आमरण अनशन पर बैठे लोगों ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अगर नहीं हुई तो फिर से अंदोलन किया जाएगा। मगर, आज आंदोलन आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।