Darbhanga News| Manigachi News | मनीगाछी में JCB के 20 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। हादसा, शनिवार दोपहर की है जहां तीनों बच्चे वहां नहाने के लिए गए थे। लेकिन, तीनों की उसी गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। इसमें दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। आपस में भाई हैं।
Darbhanga News| Manigachi News | मनीगाछी थाना के नारायणपुर गांव में मचा कोहराम
हादसा, मनीगाछी थाना के नारायणपुर गांव का है जहां तीन बच्चों की मौत जेसीबी से गोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। जहां, तीनों की लाश मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
Darbhanga News| Manigachi News | अशरफ अली के दो पुत्रों की डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, नजरा मोहम्मदा गांव के अशरफ अली के दो पुत्र बारह वर्षीय एबादुल्ल्लाह और ग्यारह वर्ष के सनाउल्लाह वहीं, मो.अंजिर के दस वर्षीय पुत्र अलरकीब की मौत डूबने से हो गई।
Darbhanga News| Manigachi News | थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया
बताया जाता है कि गांव से एक किमी की दूरी पर नजरा मोहम्मदा में जेसीबी से कई बीस फीट गहरे गडढे में नहाने के लिए तीनों उतर गए। जहां, डूबने से तीनों की मौत हो गई। इसकी आधिकारिक पुष्टि थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया गया है। बच्चों के परिजनों के घर कोहराम मचा है।