Darbhanga News | Benipur News | रमौली पंचायत के सरपंच शराब तस्करी में गिरफ्तार हो गए हैं जहां बेनीपुर के बाजितपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में बहेड़ा थाना के बेलौन निवासी और रमौली पंचायत के सरपंच नीतीश कुमार झा को दो लीटर अवैध देसी शराब और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Advertisement -
यह भी पढ़ें: Darbhanga Alinagar Fire: अलीनगर के काजिमपुर रही टोल में भयानक आग, घर राख, मवेशी जलकर मरे
Darbhanga News | थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया
थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान पुअनि राजीव नयन ने नारायणी मुशहरी के समीप बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौन निवासी नीतीश कुमार झा को दो लीटर देसी शराब के साथ BRo7-AU-9124नम्बर की होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Advertisement -



