Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार के ये सिला दिया। ….शादी में काल को न्यौता भिजवा डाला। जहां…बेनीपुर में पड़ोसी के घर शादी के जश्न में जले पटाखे की चिंगारी ने रामचंद्र के पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। अब शेष बची है तो जीवन भर की सिसकारियां।
Darbhanga News| नरेश पासवान की पुत्री सोनी कुमारी की शादी…ये बदहवास, बेहाल मातम
बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटौर गांव में नरेश पासवान की पुत्री सोनी कुमारी की शादी की बारात केवटी प्रखंड के छतवन गांव से आई थी। इसके लिए बारात को ठहरने एवं खाना बनाने एवं खाने पीने की व्यवस्था पड़ोसी रामचंद्र पासवान के घर के पीछे परती में की गई थी।
Darbhanga News| रात 11:30 बजे के आसपास बरात पहुंची
रात 11:30 बजे के आसपास बरात पहुंची। बारात में शामिल जश्न में उत्साही युवाओं की टोली अंघाघुंध पटाखा छोड़ना प्रारंभ कर दिया। इससे पड़ोसी दिनेश पासवान के मवेशी घर जो फूस का बना था, के उपर आकर चिंगारी गिरी। जो देखते ही देखते आग का भयंकर रूप तांडव मचाने लगी, जिसे पड़ोस में बने रामवृक्ष पासवान का टेंट हाउस गोदाम ने और आग के भयावहता को और तेजी दिया।
Darbhanga News| काल बना गैस सिलेंडर का भयावह विस्फोट, छीन गईं, लुट गईं, खाक में मिल गईं जिंदगियां
इसी बीच खाने बनाने मे प्रयुक्त होने वाली गैस सिलेंडर की विस्फोट रही सही कसर पूरा कर दिया और रामचंद्र के घर से निकलने वाली संकरी गली और धन दौलत बचाने की लालच ने परिवार के छह लोगों की जीवन लीला आग की लपटे ने लील ली। मृतक सभी तीन बच्चे, दो महिला एक पुरुष रामचंद्र के परिवार के ही बताये जा रहे हैं। इसमें पुत्र सुनील पासवान-26, पुत्र वधु लाली देवी-25, शादीशुदा पुत्री कंचन देवी-32 और नतनी साक्षी कुमारी-6 और नाती सिद्धांत और शशांक क्रमशः 4और 2 वर्ष शामिल हैं।
Darbhanga News| शादी समारोह में शामिल सभी बराती तो तत्काल समारोह छोड़कर भाग निकले, लेकिन…शादी तो हुईं
दूसरे लड़के अनिल पासवान गंभीर रूप से जख्मी होकर इलाजरत हैं। आग की तांडव लीला ने आधा दर्जन मवेशी के साथ-साथ लाखों रुपए के अन्न वस्त्र,गहने जेवर, फर्नीचर और नकद राशि को भी खाक में तब्दील कर दिया। दूसरी ओर, शादी समारोह में शामिल सभी बराती तो तत्काल समारोह छोड़कर भाग निकले, लेकिन दूल्हे दुल्हन को तत्काल परोस के मंदिर में शादी का रस्म अदायगी कर आनन फानन में बिदागरी संपन्न हुई।
Darbhanga News| सदस्य घर में ताले लगाकर गायब हो गए, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी का सुबह तक कैंप…यही तो पुलिसिंग है…मानवता का असली रूप
अन्य सदस्य घर में ताले लगाकर गायब हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अग्निशमन टीम के मोर्चा संभाल लिया। और सुबह तक घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। सुबह सभी मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
Darbhanga News| डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की तत्काल पहल…कुछ तो मरहम लगाएगा
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग कैसे लगी। इसकी सही जानकारी नही है। इसकी जांच के लिए टीम बना कर मौके पर भेज दिया गया है। लेकिन, घर में देर रात आग लगी जिस कारण घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। इसमे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई सभी शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। वहीं, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी भी पीड़ित पक्ष से बात की। वह भी डीएम श्री रोशन के साथ पुलिसिंग स्तर की हर मदद और सहयोग में आगे दिखे। यही तो है, दरभंगा प्रशासन…