Darbhanga News| Benipur News|अंटोर में अग्नि के 7 फेरे….। मेरी मौत पर तुम रो ना देना, बिछड़ भी जाऊं तुझ से पर भुला ना देना। सफ़र लिखा था इतना ही हमसफ़र, मेरे जाने के बाद मुझे जला ना देना…। यह अंटोर का नसीब बन चुका है।
Darbhanga News| Benipur News| यहां मौत को सिरहाने लगाने वालों ने खुद आग को चुन लिया…।
यहां, मौत को सिरहाने लगाने वालों ने खुद आग को चुन लिया…। या मनाही के बाद उत्साही युवकों की आतिशबाजियां मौत को साथ लेकर चल रही थी, जो केवटी से चली थीं। अलीनगर के बहेड़ा अंटोर गांव पहुंची थी। यहां बेटी के सात फेरे की रस्म पूरी होने वाली थी। पूरी भी हुईं मगर…एक-एक कर छह लाशों की मरघटी सन्नाटें के बीच।
Darbhanga News| Benipur News| संकीर्ण गलियों के बीच से निकल गईं सरसराती मौत…
जानकारी उन संकीर्ण गलियों के बीच से निकलकर आ रही हैं जहां रामचंद्र का निवास था। सड़क जो रामचंद्र के घर से निकलती है, उसकी संकरी स्वभाव ने आग को और बहकने का मौका दिया। मौत के साए इसी संकीर्ण रास्ते से होकर गुजरीं। जहां, शादी समारोह में शामिल होने वाले पटाखेबाज बराती तत्काल समारोह छोड़कर खिसक चुके थे। गनीमत रही, दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहना दी। बगल की मंदिर में शादी की रस्म अदायगी के सबूत अन्य सदस्यों के घर में ताले लगाकर गायब होने का गवाह बन गई।
Darbhanga News| Benipur News| अब,अग्नि के सात फेरों के बीच याद आता है, इराक का नीनवे प्रांत।
अब,अग्नि के सात फेरों के बीच याद आता है, इराक का नीनवे प्रांत। जहां शादी (Iraq Wedding Fire) में आग लगने से सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 150 से ज़्यादा लोग जख्मी हुए थे। हमदानिया जिले की वह काली भयावह रात शादी के हॉल में लाशों के ढ़ेर का गवाह बना था।
Darbhanga News| Benipur News| शुक्र है…दरभंगा जिला प्रशासन की गहन विमर्श सामने है। जहां,
मगर, अब शुक्र है…दरभंगा जिला प्रशासन की गहन विमर्श सामने है। जहां, डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी पीड़ित परिवार से मिलने DMCH पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी पीड़ित रामचंद्र पासवान से ली। परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसका परिणाम भी देर शाम तक सामने आया जहां….
Darbhanga News| Benipur News| फायर सेफ्टी ऑडिट करने के लिए बनी जांच टीम
डीएम राजीव रौशन ने कहा है, अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के अंटोर की वारदात के बाद अब आगजनी की घटनाओं का प्रभावी रोकथाम जरूरी है। इसके लिए एहतियात के तौर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों में फायर सेफ्टी ऑडिट करने के लिए एक जांच टीम का भी गठन किया गया है। जांच दल की ओर से बिल्डिंग बायोलॉज और बिहार फायर सर्विस एक्ट के तहत सुसंगत प्रावधानों के तहत फायर ऑडिट व फायर सेफ्टी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में इस की घटना दुबारा घटित नही हो।
Darbhanga News| Benipur News| विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए भगवान शक्ति प्रदान करें। इसका असर भी दिखा।
डीएम श्री रौशन ने कहा, मैं और मेरे साथ जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी इस हादसे से बेहद पीड़ित औ दुःखी हैं। डीएमसीएच जाकर पीड़ित परिवार से मिला। उनसे बातें की। मायूसी हाथ लगी। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के तहत पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद दी जाएगी। प्रभावित परिवार को इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए भगवान शक्ति प्रदान करें। इसका असर भी दिखा। तत्काल दोपहर बाद से ही प्रशासन की चुस्ती और बढ़ी। वैसे तो, सुबह क्या देर रात से ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी सुबह तक वहां उस पीड़ित गांव में कैंप किए बैठे रहे। मगर इसके बाद…
Darbhanga News| Benipur News| अंटौर की अटकीं सांसों को थाहने की भरपूर कोशिश में जुटा प्रशासन
अंटौर अग्निकांड में स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता साफ दिखी। अलीनगर के सीओ कुमार शिवम तत्परता से आगे आगे। पीड़ित परिवार की पीड़ा को थामा। तत्काल,पीड़ित परिवार को छह पॉलिथिन, बीस किलो सूखा राशन, वस्त्र और बर्तन के लिए तीनों अग्नि पीड़ित परिवार को 12-12हजार और पशु शेड के लिए तीन हजार दिए। बताया कि नाबालिग अनाथ बच्चों के लिए परवरिस और अन्य योजनाओं के लाभ के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News| Benipur News| मिले सहायता, प्रयास यही है…प्रक्रिया है…चल रही है…राहत भरी निगाहें…मरहम बनेंगी…तेजी में है प्रशासन
इतना ही नहीं, बैंक से संबंधित कागजातों को टटोला जाने लगा। पीड़ित परिवार के खाते में राशि ट्रांसर्फर की प्रक्रिया में तेजी दिखी। तुरंत राहत मद की राशि पीड़ित पक्ष तक पहुंचे इसके लिए उनके खाते में नेफ्ट करवाया गया। सीओ कुमार शिवम खुद इसकी ताकीद करते नजर आए। सीओ कुमार शिवम ने बताया, कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जहां खाते में राशि नहीं पहुंच पाई है जल्द पहुंचाने का प्रयास लगातार हो रहा है।
Darbhanga News| Benipur News| ये सिमटते रस्म में खुल जाएंगें जीवन के गांठ…मगर घाव तो अभी हरा-हरा ताजा है…
वहीं, सीओ कुमार शिवम ने बताया, मृतक कंचन देवी के केवटी थाना क्षेत्र के दिघियार गांव के पति के खाते में एसबीआई अलीनगर की शाखा से 16 लाख नेफ्ट के लिए शाखा प्रबंधक को चेक के साथ पत्र दिया गया है। वहीं, मृतक सुनील कुमार पासवान के अनाथ संतान श्वाती कुमारी और सुशांत कुमार पासवान को अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध करवाने के लिए सीओ के साथ नाबालिग आश्रित का ज्वाईंट बैंक अकाउंट खोलने की कवायद चल रही है। इसके लिए नाबालिग आश्रितों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड आवश्यक है। वर्तमान में आश्रितों का जन्म प्रमाण पत्र आज की तिथि से निर्गत किया गया है। साथ ही, आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। आधार कार्ड नंबर आने के बाद बैंक खाता खुलवा कर अनुग्रह राशि दी जाएगी।