Madhubani News| Jhanjharpur News | स्व. नंदू मुखिया की बेटी और संतोष मुखिया की बहन की बिदाग़री का ये कैसा मुहूर्त था जहां…रास्ते में बिरादरी के दौरान भाई संतोष की कुचलकर मौत हो गई है…। बड़ा हादसा शनिवार को हुआ है। जहां, बहन की बिदाग़री में ससुराल छोड़ने जा रहे थे भाई संतोष को अज्ञात वाहन ने कुचल मार डाला। इसके बाद बहन के ससुराल से लेकर मायके तक में कोहराम मच गया।
Madhubani News|Jhanjharpur News| बिरादरी के दौरान बहन कार में जा रही थी। पीछे बाइक पर भाई संतोष मुखिया चल रहे थे, तभी अज्ञात वाहन काल बनकर आया
जानकारी के अनुसार, बिरादरी के दौरान बहन कार में जा रही थी। पीछे बाइक पर भाई संतोष मुखिया चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर निवासी स्व. नंदू मुखिया के पुत्र संतोष मुखिया 28 वर्षीय युवक संतोष मुखिया को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
Madhubani News|Jhanjharpur News| इसके बाद आंसू कहां थमने वाली थी…। दर्दनाक सड़क हादसा एनएच 27 पर
इससे संतोष की मौत हो गई। मौत के बाद कोहराम मच गया। इसके बाद आंसू कहां थमने वाली थी…। दर्दनाक सड़क हादसा एनएच 27 पर विदेश्वर स्थान और सामिया के बीच हुआ है। जहां, बहन के साथ भाई संतोष कर्णपुर से पंडोल जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह, अनुमंडल अस्पताल से है जहां संतोष की मौत के बाद पंचनामा करने झंझारपुर की पुलिस पहुंची है। एसआई नीतीश कुमार और संतोष के परिजन वहां मौजूद हैं। जहां, झंझारपुर से मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की रिपोर्ट यही है, बहन को बिदाग़री कर ससुराल छोड़ने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| विदेश्वरस्थान और सामिया के बीच एनएच 27 पर बाइक सवारों को कुचला
जानकारी के अनुसार, हादसा भैरवस्थान थाना क्षेत्र में विदेश्वरस्थान और सामिया के बीच एनएच 27 पर हुआ। यहां संतोष अपने भतीजे तेरह साल के विजय मुखिया और ममेरे भाई बिषतौल गांव के 17 वर्षीय पंकज के साथ एक बाइक पर सवार होकर पंडोल जा रहे थे।बहन की कार आगे-आगे थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने संतोष की बाइक को कुचल दिया। इसमें संतोष मुखिया की मौत हो गई।
Madhubani News|Jhanjharpur News| संतोष की मौत ऑन द स्पॉट हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अज्ञात वाहन का टक्कर इतना जोरदार था कि सामने खड़ी पिकअप में बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक सवार तीनों लोग जख्मी हो गए। रात में हुई इस वारदात के बाद बताया जाता है कि संतोष की मौत ऑन द स्पॉट हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस अनुमंडल अस्पताल में सब का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर भैरव स्थान पुलिस सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल लेकर आई। चौकीदार को वहां तैनात कर दिया। अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई।
Madhubani News|Jhanjharpur News| मुंबई में नौकरी कर घर का पालन-पोषण करते थे संतोष
जानकारी के अनुसार, संतोष के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। संतोष की तीन वर्षीय पुत्री और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। संतोष की सात साल पहले शादी बारगुरिया गांव निवासी संजू देवी के साथ हुई थी। शादी के चार वर्ष बाद एक पुत्री हुई थी। बेटी के जन्म के बाद वह पत्नी और बच्ची की अच्छी परवरिश के लिए गांव छोड़कर मुंबई चला गया था। वहीं घर में खाना बनाने का काम करने लगा था।
Madhubani News|Jhanjharpur News| मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था, एसआई नीतीश कुमार ने बताया
ग्रामीणों ने बताया कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले संतोष मुखिया के पारिवारिक हालात सुधरने लगी थी ,मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी संतोष मुखिया की से पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। एक भी घर में चूल्हा नहीं जला है। अब मां और अनाथ हुई 3 वर्ष की बेटी का कैसे गुजारा हो पायेगा। यही सोच कर ग्रामीण दुखी हैं। सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे है। लोगों ने बच्चे व महिला के परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग सरकार से की है। थाना के एसआई नीतीश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को हवाले कर दिया जाएगा।