Madhubani News| Harlakhi News| एनएच 227 पर दो बाइक की सीधी टक्कर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य सवारों की हालत नाजुक बनी हुई। हादसा,हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर पिपरौन गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ है। इसमें तीन लोग जख्मी हैं। एक की मौत हो गई है। एक युवक को सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। घटना में जख्मी सभी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
Madhubani News| Harlakhi News| एनएच 227 पर पिपरौन गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक बड़ा हादसा, दो बाइक की टक्कर
जानकारी के अनुसार, शनिवार को हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर पिपरौन गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक उस दौरान बड़ा हादसा हो गया जब दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें चार बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने जख्मियों को संभाला। सभी को इलाज के लिए उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, अन्य जख्मियों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।
Madhubani News| Harlakhi News| इसमें रजनीश कुमार की हालत ज्यादा गंभीर है
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव निवासी कर्ण कुमार की मौत हो गई। वहीं, अन्य जख्मियों की पहचान पिपरौन गांव निवासी रजनीश कुमार, नेपाल के खुट्टा पिपरा गांव निवासी सुकेश्वर महतो के 15 वर्षीय पुत्र अविनीश कुमार एवं मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव निवासी रमेश कुमार के 15 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है। इसमें रजनीश कुमार की हालत ज्यादा गंभीर है। जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उमगांव सीएचसी से रेफर कर दिया है।
Madhubani News| Harlakhi News| बाइक पर सवार युवक दुर्गापट्टी से पिपरौन की ओर जा रहे थे
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक के आमने सामने टक्कर होने से दुर्घटना हुई है। जिस बाइक से हादसा हुआ उस बाइक पर सवार युवक दुर्गापट्टी से पिपरौन की ओर जा रहे थे। वहीं, दोनों बाइक काफी तेज गति में थी। एक बाइक पर तीन लोग तो दूसरे बाइक पर एक लोग सवार थे।
Madhubani News| Harlakhi News| थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया
घटना के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर थाने ले गई। इसके बाद पुलिस ने उमगांव सीएचसी पहुंचकर जख्मियों के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।