Bihar Crime News| Sitamarhi News| अपराधी नए-नए पैतरों के साथ वारदात को अंजाम देने लगे हैं। इसका सीधा प्रमाण सीतामढ़ी में दिखा है जहां, डकैतों का नया नुस्खा डॉक्टर पर ही आजमाया गया। अपराधियों ने डॉक्टर साहेब से अहले सुबह चार बजे कहा, सर…मुझको पानी पिला दीजिए…। बड़ी गर्मी है। और फिर जैसे ही डॉक्टर की पत्नी पानी लाने गई…आधा दर्जन अपराधी घर में घुसे। पिस्टल सटाया और मचाया घंटों तांडव, लूट लिए तीन लाख कैश समेत पांच लाख की संपत्ति। चलते बने।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Crime News| Sitamarhi News| घर में घुसे अपराधियों ने डॉक्टर दंपती के हाथ-पैर बांध बांध दिए
जानकारी के अनुसार, घर में घुसे अपराधियों ने डॉक्टर दंपती के हाथ-पैर बांध बांध दिए। अहले सुबह चार बजे पहुंचे अपराधियों ने 5 लाख की डकैती को अंजाम देकर पूरे शहर को जागते ही गरमा दिया जहां सीतामढ़ी से अभी-अभी डकैती की बड़ी खबर आ रही है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Crime News| Sitamarhi News| डकैती शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. अनीसुर्रहमान के घर हुई है
यह डकैती शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. अनीसुर्रहमान के घर हुई है। यहां, अपराधियों का मनोबल देखिए, पहले घर में आकर कहा, गर्मी बहुत है। थोड़ा पानी पिलाइए। जब, डॉक्टर की पत्नी पानी लाने गई तो अपराधियों ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। अपराधियों ने बरियारपुर के नामचीन चिकित्सक अनीसुर्रहमान के घर में घुसकर भीषण डकैती को अंजाम दे डाला।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Crime News| Sitamarhi News| डकैती की वारदात शहर के भासर पिकेट से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर
जानकारी के अनुसार, हद यह, डकैती की वारदात शहर के भासर पिकेट से महज पांच सौ मीटर दूर हुई है जहां डकैत तीन लाख कैश समेत पांच लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हैं। डॉक्टर ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि कुछ लोग गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे उनके निवास पर पहुंचे। कहा कि हमें प्यास लगी है। पानी पिलाइए। जैसे ही पत्नी पानी लाने गई। लगभग आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी घर में घुस गए। सबों ने हमें बंधक बना लिया। फिर जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर हमारे हाथ-पांव खोलते हुए फरार हो गए।
[the_ad id=”116701″]
Bihar Crime News| Sitamarhi News| डकैती की वारदात शहर के भासर पिकेट से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर
नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात की जाएगी। डॉक्टर परिवार की ओर से अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे, हर संभव तहकीकात की जा रही है।
[the_ad id=”116701″]






