Darbhanga Lok Sabha Elections | दरभंगा लोकसभा चुनाव में नई जानकारी है जहां, जिला प्रशासन ने BJP के गोपालजी ठाकुर और RJD के ललित यादव से Show Cause किया है। दोनों ही राजद और बीजेपी प्रत्याशी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
Darbhanga Lok Sabha Elections |दरभंगा संसदीय क्षेत्र के दो प्रत्याशियों गोपालजी और ललित से डीएम राजीव रौशना ने पूछा शोकॉज
जानकारी के अनुसार, दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के दो प्रत्याशियों राजद के ललित कुमार यादव और भारतीय जनता पार्टी के गोपाल जी ठाकुर से चुनाव प्रसार संबंधी खर्चें का ब्यौरा व्यय लेखा पंजी में अंकित नहीं होने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने 48 घंटे के अंदर उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Darbhanga Lok Sabha Elections | फेसबुक पर वीडियो एडिटिंग एवं चुनाव प्रचार संबंधी खर्चें का ब्यौरा…फंसे
जानकारी के अनुसार, व्यय प्रेक्षक ओम प्रकाश तिवारी की ओर से लेखा पुस्त के प्रथम जाँच में यह पाया गया कि उक्त दोनों प्रत्याशी के व्यय लेखा पंजी में फेसबुक पर वीडियो एडिटिंग एवं चुनाव प्रचार संबंधी खर्चें का ब्यौरा व्यय लेखा पंजी में अंकित नहीं किया गया।