back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| दोस्तों ने की थी बबलू की हत्या, राय साहेब पोखर में उतरे गोताखोर, थानाध्यक्ष Sunil Kumar ने कहा, सबकुछ तलाश लेंगे

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| बबलू हत्या कांड में बहादुपुर पुलिस खुलासे के करीब है। जहां, दोस्तों ने ही की थी बबलू की हत्या। हत्या के बाद राय साहेब पोखर में पिस्टल समेत अन्य सामान फेंक कर सभी फरार हो गए थे। जाते-जाते लाश को एसिड से जला दिया था। लेकिन, आज सोमवार को बहादुपुर पुलिस ने उसी राय साहेब पोखरे में गोताखोर उतारकर पूरे मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है। जहां, थानाध्यक्ष Sunil Kumar ने कहा, सब कुछ तलाश लेंगे। छोड़ेंगे नहीं।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| बबलू की गोली मारकर हत्या में बहादुरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी

सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने वाले जयप्रकाश यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या में बहादुरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल और वारदात के बाद से फरार चल रहे बबलू के दोस्त सुमित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, सुमित से कड़ी पूछताछ के बाद हत्या के सुराग भी अब बहादुरपुर पुलिस के हाथ लगने लगे हैं।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| सुमित की निशानदेही पर बहादुरपुर ने राय साहब पोखर में गोताखोर को काम पर लगाया

जहां, सुमित की निशानदेही पर बहादुरपुर ने राय साहब पोखर में गोताखोर को काम पर लगा दिया है, जहां जानकारी यह है कि हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान हत्या के बाद इसी पोखर में फेंककर बबलू के दोस्त फरार हो गए थे। मगर, बहादुरपुर पुलिस की दबिश का नतीजा आज सोमवार को सामने आया जहां, सुमित के परिजनों को जब पुलिस थाने पर लाई, तो सुमित सामने आ गया।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| हत्या में शामिल अन्य दोस्तों की तलाश भी तेज

जानकारी के अनुसार, इधर, सदर पुलिस ने भी आज सोमवार को बबलू हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की जहां बबलू के शव को धोईपुल के पास रखकर सड़क जाम करने वाले करीब साठ लोगों पर सदर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मगर, बड़ी कामयाबी बहादुरपुर पुलिस को हाथ लगी, जब सुमित ने सच उगल दिया। वहीं, हत्या में शामिल बहादुरपुर बरहेत्ता के अंकित कुमार, लहेरियासराय बंगाली टोला के अभिषेक सौरभ और सैदनगर के शिवम राउत फरार हैैं। इनकी तलाश तेज कर दी गई है।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| हत्या के बाद सड़क किनारे झाड़ी में फेंकी थी लाश, डाला था एसिड

जानकारी के अनुसार, गत मई की रात बबलू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्यारों ने लाश को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राधेपुरा गंगापट्टी नोनी पुल के पास सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव पर तेजाब डाल दिया। बाद में मिली लाश के बाद लोग उग्र हो गए थे और शव के साथ प्रदर्शन किया था।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| पुलिस की दबिश के आगे सुमित की एक ना चली, सरेंडर, उगला सबकुछ

जानकारी के अनुसार, सुमित को जैसे ही जानकारी मिली की उसके परिवार वाले मां और बहन से पुलिस पूछताछ और थाना पर लेकर आई है कि आनन-फानन में सुमित आकर थाना पर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके तत्काल बाद पुलिस ने मां और बहन को छोड़ दिया और कड़ी पूछताछ सुमित से जैसे ही शुरू हुई। एक एक कर सच सामने आने लगा।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| बर्थडे में बनी हत्या की साजिश, दोस्तों ने बनाया खल्लास करने का प्लान

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बबलू और सुमित का बर्थडे एक ही दिन के आगे पीछे पड़ता था। बबलू एक मई तो सुमित दो मई। इसको लेकर दोनों ने बर्थ सेलिब्रेट करने का पूरा इंतजाम किया। दोनों ने जमकर पार्टी मनाई। पार्टी का आयोजन आरएस टैंक पर किया गया था। मगर, दोनों दोस्ती के बीच ऐसी दरार पड़ गई कि सुमित ने बबलू को रास्ते से हटाने का ही प्लान बना दिया। बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी। और हत्या के बाद पिस्टल को उसी पोखर में फेंक दिया जहां, आज सुबह से राय साहब पोखरा में पुलिस गोताखोर को लेकर जुटी है।

Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया

जानकारी के अनुसार, पुलिस को अब तक बबलू का चश्मा पोखर से मिला है। वहीं,हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और मोबाइल का पता नहीं चल पाया है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हत्या दोस्त सुमित रंजन ने ही की थी। इसकी निशानदेही पर राय साहब पोखर में गोताखोरों को लगाया गया है। आज सुबह से कुछ खास नहीं मिला है। सिर्फ बबलू का चश्मा मिला है। मगर, थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पिस्तौल और मोबाइल को खोजना बेहद अहम है। गोताखोर लगे हैं। दोनों वस्तुओं की तलाश पूरी कर ली जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -