बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) के झंझारपुर में कल यानी मंगलवार 7 को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है | झंझारपुर में मंगलवार यानी कल चुनाव है मगर इस बीच खबर आती है, चौंकाने वाली | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मधेपुर नेता वोट खरीदते नजर आए मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने उनको कस्टडी में ले लिया है| आपको बता दे कि भाजपा नेता समेत दो अन्य लोगों को भी प्रलोभन देने और लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है | साथ ही जो जानकारी Deshaj Times आपको बता रहा है वह यह है कि यह कार्रवाई पुलिस ने शाम 3:00 बजे उनके स्थानीय निवास से किया है मौके पर वहां कई ग्रामीण मौजूद थे जो पैसे ले रहे थे और वोट-फॉर-नोट के प्रलोभन को स्वीकार रहे थे | जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर वोटरों में प्रलोभन राशि बांटने के आरोप में स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता सत्यनारायण अग्रवाल को मधेपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी भाजपा नेता के मधेपुर बाजार स्थित आवास से सोमवार अपराह्न लगभग तीन बजे की गई।
Cash-for-votes in Madhubani | 200 लोगों के नाम की सूची जब्त
मौके से पुलिस ने वोट के बदले नोट लेने वाले मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराइन गांव निवासी कमलेश झा को भी गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने पुलिस बलों के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्य नारायण अग्रवाल के पास रखे एक प्लास्टिक के बाल्टीनुमा डब्बे से 80 हजार रुपए नगद राशि एवं लगभग 200 लोगों के नाम की सूची जब्त की गई है।
जब्त नोट सभी 500 रुपए के हैं और वोटरों की सूची नाम, मोबाइल नंबर एवं मतदान केंद्र संख्या के साथ है। उन्होंने बताया कि नामों की जप्त की सूची में मधेपुर पूर्वी, मधेपुर पश्चिमी, महिसाम, प्रसाद, करहारा, बकुआ, भरगामा, फोकचाहा आदि गांवों के वोटरों के नाम हैं।
थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया –
इस छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद करीब दर्जनों लोगों की भीड़ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।