Darbhanga News: Ghanshyampur News: घनश्यामपुर थाना के सामने से मंगलवार को बाइक लेकर गुजरना मारपीट के दो आरोपी को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, कहावत है, दुश्मन पीछे से वार करता है। यही यहां चरितार्थ हो गया। जहां, बाउर गांव में चैती दुर्गापूजा आयोजन के दौरान मारपीट की वारदात हुई थी। इसमें स्थानीय थाना में मारपीट कांड संख्या 101/24 दर्ज है। इसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां…
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थाने के सामने से दोनों बाइक से जा रहे हैं। फिर क्या था?
जिस दूसरे पक्ष के साथ बाइक सवार लोगों ने मारपीट की थी, बताया जाता है कि उसी पक्ष या किसी ग्रामीण या फिर पुलिस की गुप्त सूचना तंत्र ने थाना को सूचित कर दिया। आपके थाने के सामने से दोनों बाइक से जा रहे हैं। फिर क्या था? पुलिस को बैठे बिठाए दोनों आरोपी हाथ लग गए। दोनों को तत्काल घनश्यामपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| चैती दुर्गापूजा के दौरान आपसी विवाद में टकराए थे दोनों पक्ष
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष के बीच अदाबत आज की नहीं है। यह चैती दुर्गापूजा के दौरान की है जहां, बाउर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष ज्योतिष यादव और दूसरा पक्ष जो आज धराया महेश्वर यादव के पुत्र शंकर यादव और गणेश यादव के पुत्र सुरेश यादव था।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
तत्काल, जैसे ही शंकर यादव और सुरेश यादव एक ही बाइक पर निकले। स्थानीय पुलिस को जानकारी मिल गई कि दोनों बाइक से थाना के सामने से गुजरने वाले हैं। तत्काल पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी सुरेश और शंकर को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| शंकर और सुरेश को महंगी पड़ गई एक बाइक की सवारी
जानकारी के अनुसार, बाउर गांव में चैती दुर्गापूजा आयोजन के दौरान मारपीट की वारदात हुई थी। इसमें ज्योतिष यादव जख्मी हो गए थे। जख्मी ज्योतिष के पुत्र विजय यादव ने पिता की सेवा के साथ एक एफआईआर की कॉपी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। इसमें शंकर और सुरेश नामजद थे।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
इस संबद्ध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ घनश्यामपुर थाना में मारपीट कांड संख्या 101/24 दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, थाना चौक से दोनों एक ही बाइक से जा रहे थे। तत्काल दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।