Bihar News| Katihar News| बड़ा हादसा हो गया। लापरवाह दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों Earphones लगाकर Railway Track पर बैठे थे। दोनों किशोर के उपर से ट्रेन गुजर गईं। दोनों कटे। ऑन द स्पॉट खून से सन गईं दो लाशें। जहां… बड़ी खबर कटिहार से है।
Bihar News|Katihar News| हादसा, काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास
छोटी सी लापरवाही, ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे दो लड़कों पश्चिमी बारीनगर पंचायत के नीचा टोला निवासी सोलह साल के मो.सरफाज और चौदह साल के मो. शाहिद की जान चलीं गईं। दोनों ईयर फोन लगाकर गाना सुन रहे थे। इसी बीच कब ट्रेन उनके बिल्कुल नजदीक आ गई है, पता नहीं चला। दोनों वहीं कटकर मर गए। हादसा, काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास का है।
Bihar News|Katihar News| दोनों शव को गांव ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया
जानकारी के अनुसार, बरारी पुलिस जब तक पहुंची परिजन और ग्रामीणों ने दोनों शव को गांव ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। जहां, ग्रामीणों ने बताया कि सरफराज और शाहिद घूमने के लिए सोफीचक रेलवे ढाला के पास गए थे। दोनों कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों को चपेट में ले लिया। दोनों की वहीं मौत हो गई।
Bihar News|Katihar News| पुलिस पहुंची, कुछ कर ना पाई
आसपास खड़े लोगों की सूचना पर मरघिया और नीचा टोला के दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचकर शव को ले गए। नवगछिया के रेल पुलिस भी वहां पहुंची। बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काढ़ागोला स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के पास दोनों किशोरों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। लेकिन, आगे की तहकीकात की जा रही है।