back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Crime News| Chhapra News| नकली नोट छापने का पर्दाफाश, चार तस्कर, भारी मात्रा में नोट, मशीन समेत गिरफ्तार, MasterMind बच्चा निकला Veteran Criminal

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Crime News| Chhapra News| नकली नोट छापने का पर्दाफाश हुआ है। चार तस्कर पकड़े गए हैं। भारी मात्रा में नोट, मशीन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। कारोबार का MasterMind बच्चा Veteran Criminal निकला। इसपर सौ से अधिक एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज है जहां बड़ी खबर छपरा से है।

Bihar Crime News|Chhapra News| नकली नोट के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

यहां नकली नोट के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जहां, नकली नोट छापने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। मामला, अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव का है। जहां, नकली नोट छापने का धंधा चल रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोट छापने वाली सामग्री को बरामद किया।

Bihar Crime News|Chhapra News| सारण की पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया

सारण की पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में एक व्यक्ति के घर में जाली नोट छापने का काम किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस ने सलखुआ गांव में एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ स्व. शिव कुमार तिवारी के घर पर छापामारी कर जाली नोट छापते उनके पुत्र बच्चा तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के चतरा पतीला गांव निवासी धीरज कुमार सिंह, चैनपुर गांव निवासी पवन कुमार मांझी तथा नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी पिंटू तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar Crime News|Chhapra News| प्रिंटर मशीन से जाली नोट छापकर हो रही थी तस्करी

जानकारी के अनुसार, यहां प्रिंटर मशीन के माध्यम से जाली नोट छापकर तस्करी हो रही थी। सारण पुलिस को इसकी भनक लगी। जैसे ही, सारण पुलिस ने वहां रेड मारा। सबकुछ खुलकर पर्दाफाश हो गया। जहां, एलटीएफ की टीम अमनौर, भेल्दी और मढौरा की संयुक्त पुलिस ने सलखुआ गांव में रेड मारा।

Bihar Crime News|Chhapra News| लाखों रुपए नकदी, प्रिंटर मशीन, नोट छापने वाला 36 बंडल कागज, काटा हुआ कागज, प्रिंटर केमिकल समेत अन्य सामान बरामद

इस दौरान लाखों रुपए नकदी, प्रिंटर मशीन, नोट छापने वाला 36 बंडल कागज, काटा हुआ कागज, प्रिंटर केमिकल समेत अन्य सामान बरामद हुए। वहीं, नकली नोट कारोबार के चार सरगना को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बच्चा तिवारी के घर छापेमारी के दौरान हुई। जहां, गिरफ्तार सलखुआ गांव का यह बच्चा तिवारी काफी कुख्यात अपराधियों में शुमार रहा है। इसपर चोरी, छिनतई, लूट और चिट फंड जैसे सैकड़ों मामले पूर्व से दर्ज हैं।

Bihar Crime News|Chhapra News| सलखुआ गांव मही नदी के किनारे होने के कारण

जानकारी के अनुसार, सलखुआ गांव मही नदी के किनारे होने के कारण इसका इलाका अपहर पंचायत नेपाल से सटा है। यहीं से बच्चा तिवारी अपना आपराधिक साम्राज्य चलाता था। पहले वह चावल समेत कीमती पत्थरों की तस्करी नेपाल से किया करता था। बच्चा पर सौ से अधिक लूट डकैती तस्करी छिनतई जैसे कई मामले कई थानों में दर्ज हैं। मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि इसके पूरे नेटवर्क का खंगाला जा रहा है।

Bihar Crime News|Chhapra News| नकली नोट को बच्चा कहां-कहां खपाता था इसकी पड़ताल

एसपी डॉ. मंगला ने बताया कि 46500 रुपए के जाली नोट, 36 कागज के बंडल, 02 इंक, 02 काला शीशा, 59 आधार कार्ड एवं कार के साथ गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, बच्चा की तलाश पुलिस को अर्से से थी। नकली नोट को बच्चा कहां-कहां खपाता था इसकी पड़ताल की जा रही है। बरामद नोट की जांच हो रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -