Bihar Lok Sabha Elections| Hajipur News| चिराग पासवान की प्रचार गाड़ी पर बड़ा हमला हुआ है। असामाजिक तत्वों ने प्रचार गाड़ी पर लगे पोस्टर भी फाड़ डाले। वहीं,गाड़ी को प्रचार करने से भी रोक दिया। हमला,राजापाकड़ इलाके में हुआ है जहां चिराग पासवान की चुनाव प्रचार गाड़ी गांव-गांव घूम रही थी।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Bihar Lok Sabha Elections| Hajipur News| राजापाकड़ इलाके में प्रचार गाड़ी पर हमला
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर के राजापाकड़ इलाके में एनडीए कैंडिडेट और लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान की प्रचार गाड़ी घूम रही थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर करीब चार की संख्या में बताए जा रहे हैं।
Bihar Lok Sabha Elections| Hajipur News| इसकी शिकायत होगी
इस मामले में लोजपा(रा) के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार स्वराज ने एक दल विशेष पर हमला करने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा जो चालक वाहन चला रहे थे यानि दिलीप कुमार के मुताबिक, प्रचार गाड़ी जैसे ही गांव में घुसा। कुछ लोगों ने गाड़ी रूकवाया। पोस्टर फाड़ डाले। उन्होंने बताया कि इसकी हम लोग शिकायत करेंगे।