Madhubani Lok Sabha Seat| Jaley News| जाले बेलवारा के लोगों ने कहा, नहीं डालेंगे वोट…सड़क नहीं तो वोट नहीं, करेंगे चुनाव का बहिष्कार जाले के बेलवारा गांव के मतदाता नाराज हैं। वह इसबार वोट नहीं डालेंगे। उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है।
Madhubani Lok Sabha Seat| Jaley News| बेलवारा आज तक सड़क से दूर,
शनिवार को गांव के लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा, उनकी मांगों पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। वह इस चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। दरअसल, बेलवारा गांव के मतदाताओं का कहना है उन्हें एक अदद सड़क तक नसीब नहीं है। बार-बार अनुरोध के बाद भी किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में इसबार बेलवारा गांव के मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे। वोट नहीं डालेंगे।
Madhubani Lok Sabha Seat| Jaley News| अधिकारियों को लोगों ने अपनी व्यथा सुना दी। कहा, नहीं डालेंगे वोट
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गांव में जीविका बीपीएम देवदत्त और एमओ उमाशंकर दास यहां के लोगों से मिलने पहुंचे थे। उन्हें जागरूक करने पहुंचे थे। लेकिन अधिकारियों को यहां के लोगों ने अपनी व्यथा सुना दी। कहा, हम जागरूक क्या बनेंगे। हम वोट ही गिराने नहीं आएंगें। यह पूछने पर कि क्या हुआ। अधिकारियों को यहां के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया। कहा, हमारे गांव में एक अदद सड़क नहीं है। हम वोट क्या डालेंगे।
Madhubani Lok Sabha Seat| Jaley News| जुटान हुआ था जागरूकता बढ़ाने के लिए, मिला दो टूक जवाब, बहिष्कार
जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 116 प्राथमिक विद्यालय बेलवारा जैसे ही अधिकारी पहुंचे। यहां पहले से ग्रामीण मौजूद थे। इनके साथ यहां की जीविका दीदी भी थी। इस दौरान जैसे ही अधिकारियों ने सभी से आगामी बीस मई को होने वाले मधुबनी लोकसभा चुनाव के बारे में बताया। मतदाताओं से वोट की अपील की।
Madhubani Lok Sabha Seat| Jaley News| ग्रामीण दिखे नाराज, कहा,हम लोग वोट गिराने नहीं जाएंगें।
मौजूद ग्रामीण बिफर पड़े। अपनी समस्या दर्ज करा दी। कहा, हमलोगों के पास यातायात के नाम पर एक अदद सड़क तक नहीं है। हमारी मांगें जब तक नहीं सुनी जाएगी। समस्या का निदान नहीं होगा। हम लोग वोट गिराने नहीं जाएंगें। मौके पर जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक सोफ़िया हुसैन, सामुदायिक समन्वयक सतीश कुमार और अमित कुमार के सामने दर्जनों ग्रामीणों ने कहा, हम वोट डालने नहीं आएंगें।