back to top
19 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| Khutauna News| मेहशे प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर एचएम ने जमाया कब्जा, उबले ग्रामीण

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| Khutauna News| मेहशे प्राथमिक विद्यालय की जमीन को एचएम ने हड़प लिया है। एचएम ने स्कूल की जमीन पर कब्जा ही नहीं जमाया। बल्कि स्कूल की जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली। मेहशे प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर प्रभारी एचएम की ओर से अवैध ढंग से रजिस्ट्री करवाकर कब्जा से ग्रामीणों में उबाल है।

Madhubani Khutauna News| विद्यालय को दान में मिली तीन कट्टा एक धूर भूमि पर जमाया कब्जा, हड़पा

जानकारी के अनुसार, खुटौना प्रखंड के कारमेघ मध्य के मेहशे गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दान दी गई भूमि में तीन कट्टा एक धूर भूमि को राजकीय प्राथमिक विद्यालय धत्ता टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप ‌गुप्ता ने अवैध ढंग से रजिस्ट्री करवाकर बाउंड्री देकर कब्जा कर लिया है।

Madhubani Khutauna News| डूबरबोना के ग्रामीणों में आक्रोश,एडवोकेट डॉ.बलराम प्रसाद यादव ने बताया

इसको लेकर डूबरबोना के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी देते हुए एडवोकेट डॉ.बलराम प्रसाद यादव ने बताया कि डूबरबोना के निवासी स्व.अमृत लाल यादव की पत्नी स्व फूलेश्वरी देवी ने बीते वर्ष सन 28 अप्रैल 1959 ई में तीन बीघा ग्यारह कट्टा भूमि को बिहार सरकार ईआईपी लोवर प्राथमिक स्कूल मौजे जैल मेहशे (डूबरबोना) के नाम दानपात्र कर दिया था। जो वर्तमान में मेहशे के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नाम से अवस्थित है।

Madhubani Khutauna News| डूबरबोना के जीवछ यादव ने बताया

इसमें खेसरा संख्या 7949 के अन्तर्गत आने वाले 3 कट्टा एक धूर की भूमि को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप ‌गुप्ता ने अवैध रूप से कब्जे में ले लिया है। डूबरबोना के निवासी जीवछ यादव ने बताया कि स्व. फूलेश्वरी देवी को कोई संतान नहीं थी। जो समाज के लोगों के कल्याण हेतु उन्होंने अपनी जमीन को बिहार सरकार के अन्तर्गत आने वाली विद्यालय के नाम दानपात्र कर दिया था। और विभाग की लापरवाही यह है कि विद्यालय की जमीन से आने वाला राजस्व समय पर नहीं मिल पा रहा है।

Madhubani Khutauna News| जांच की उठी मांग

उन्होंने आगे कहा कि विभाग के तमाम पदाधिकारियों से निवेदन है कि विद्यालय की भूमि को चिन्हित कर अपने अंदर में लें और उस जमीन से उचित राजस्व व्यवस्था कर सरकार और विद्यालय में विकास का कार्य करें। डूबरबोना गांव निवासी रूपेश कुमार, राजन कुमार भिंडवार, राम बाबू यादव, प्रमेंद्र कुमार यादव, रामविलास यादव तथा मदन कुमार भिंडवार ने आक्रोश व्याप्त करते हुए बताया कि विद्यालय की जमीन को विद्यालय के शिक्षक की ओर से कब्जा कर लेना घोर निंदनीय है। ऐसे शिक्षक के नियोजन पर जांच होनी चाहिए जो विद्यालय और उसके धरोहर को अपनी संपत्ति समझता हो। साथ ही जांच के पश्चात शिक्षक पर विभागीय न्यायोचित कार्रवाई शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की ओर से किया जाए।

Madhubani Khutauna News| प्रधानाध्यापक राजा राम कामती ने बताया

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहशे (डूबरबोना) जो अब विभागीय परिवर्तन के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहशे है। जिनके प्रधानाध्यापक राजा राम कामती ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सूचना व जमीनी दस्तावेज सौंपने के पश्चात जब विद्यालय की भूमि स्थल पर पहुंचा तो पाया कि उनकी ओर से कही गई बात सत्य है।

Madhubani Khutauna News| विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह

इसकी जानकारी विभाग के खुटौना के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा ठाकुर, खुटौना अंचलाधिकारी विजय प्रकाश तथा ललमनियां थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव को लिखित आवेदन देते हुए विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है। लेकिन 20 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

“जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है…” RJD की चुनावी हुंकार! पंचायत स्तर तक संगठन को धार देने की रणनीति

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा एक...

Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत भरवाड़ा में पतंजलि होलसेल स्टोर से हुई चोरी की वारदात...

Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, “…नल के पानि पीबय योग्य नहिं!”

दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पानी की भारी किल्लत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें