Samastipur News| समस्तीपुर में चुनाव कराने आए Assam Rifles के तीन Jawan गंगा में डूब गए। तीनों चुनाव के बाद गंगा में नहाने गए थे। इसमें, एक जवान मिंटू राय का कहीं पता नहीं चल पाया है। बुधवार की सुबह तक तलाश में स्थानीय गोताखोर सहित एसडीआरएफ की टीम जुटी है। जहां,समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात असम राइफल्स के तीन जवान गंगा में डूब गए हैं। इनमें से दो जवानों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। लेकिन एक जवान तेज धारा में बहकर लापता है।
Samastipur News| एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर लापता जवान की तलाश में जुटे हुए हैं
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर लापता जवान की तलाश में जुटे हुए हैं। तीसरे की तलाश दूसरे दिन बुधवार को पूरी नहीं हो पाई है। आशंक है कि मिंटू पानी की लहर में बहकर पटना के इलाके में चला गया है। कारण, नदी की दूसरी ओर पटना जिला है।
Samastipur News| तीन जवान मतदान कराने के बाद गंगा नदी के मटिओर घाट में नहाने के लिए पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार, असम राइफल्स के तीन जवान मतदान कराने के बाद गंगा नदी के मटिओर घाट में नहाने के लिए आए थे, लेकिन पानी में उतरते ही डूब गए। दो लोगों को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया है, लेकिन तीसरा मिंटू लापात है।
Samastipur News| पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडेय ने बताया
पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडेय ने बताया कि असम राइफल्स के यह जवान इलेक्शन ड्यूटी के लिए आए थे। चुनाव प्रक्रिया के बाद नदी में नहाने की इच्छा हुई, लेकिन जैसे ही नदी में नहाने के लिए उतरे तीन सिपाही डूबने लगे। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दो जवानों को तो बचा लिया, लेकिन एक सिपाही डूब गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
Samastipur News| रमेश यादव और सतीश कुमार को बचा लिया. लेकिन मिंटू राय तेज धार में बह गया
जानकारी के अनुसार मोहनपुर कैंप में तैनात असम राइफल्स के तीन जवान मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गंगा में नहाने के लिए गए थे। इसमें नहाते वक्त तेज धारा में बहे रमेश यादव और सतीश कुमार को बचा लिया गया, लेकिन मिंटू राय तेज धार में बह गया और लापता हो गया।
Samastipur News| मोहनपुर के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया
लापता जवान मिंटू राय की तलाश के लिए पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोहनपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि लापता जवान मिंटू राय को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।