Muzaffarpur News| पैरा मिलिट्री के जवानों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर हुई है। इसमें एक दर्जन से अधिक जवान जख्मी हो गए हैं। सभी, Samastipur से चुनाव करा कर Muzaffarpur लौट रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के एनएच 28 पर भीषण हादसा हुआ है।
Muzaffarpur News| असम पुलिस के जवानों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर
यहां,असम पुलिस के जवानों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई है। इसमें कई जवान जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी जवानों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जवान समस्तीपुर से चुनाव करा कर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। सभी पैरा मिलिट्री के थे। इसमें करीब एक दर्जन से अधिक जवान जख्मी हैं। नमें से तीन की हालत नाजुक है।
Muzaffarpur News| ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से जबकि बस समस्तीपुर की ओर से आ रही थी
जानकारी के अनुसार, बस में कुल 39 जवान सवार थे। हादसे के बाद ग्यारह जवानों कोइलाज के लिए एसकेएमसीएच में वहीं, शेष को सकरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से जबकि बस समस्तीपुर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान टक्कर हो गई। टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ। ये सभी जवान असम पुलिस के हैं, जो समस्तीपुर में चुनाव संपन्न कराकर सारण लौट रहे थे।
Muzaffarpur News| सकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, एनएच 28 हो गया जाम
जानकारी के अनुसार,जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के निकट NH के पास बुधवार को यह दुर्घटना हुई। जानकारी मिलते ही सकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। एनएच 28 जाम हो गया और आवागमन ठप हो गया। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।