Bihar News| बिहार के सरकारी स्कूलों में मंगल ही मंगल…। अब, Mid Day Meal में मिलेंगी बच्चों को गरमा गरम दूध। जहां, बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूलों (Government Schools) में बच्चों के मिड डे मील (Mid-Day Meal) में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध (Hot Milk) देने का फैसला किया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिशा-निर्देश कर दिए हैं।
Bihar News| यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी
कहा गया है कि स्कूली बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन मिड डे मील में गर्म दूध भी पीने को मिलेगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी। इसके लिए 44 प्रखंडों का चयन किया गया है।
Bihar News| मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने निर्देश जारी करते कहा है
मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने निर्देश जारी करते कहा है,कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए 100 एमएल दूध और कक्षा 6 से 8 के लिए 150 एमएल दूध दिया जाएगा। वहीं, 100 मिलीलीटर दूध तैयार करने के लिए 12 ग्राम दूध का पाउडर और 150 मिलीलीटर तरल दूध तैयार करने के लिए 18 ग्राम दूध के पाउडर का उपयोग किया जाएगा है।
Bihar News| 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन,वहीं से वहन
इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है। दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से ही वहन किया जाएगा। मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के अतिरिक्त यह दूध मिलेगा।