Bihar Weather News| La-Nina आ रहा बिहार। पूर्णियां के रास्ते (Coming Via Purnia)…बस चंद दिनों में…Monsoon की Bihar में समय से पहले, Grand Entry होने वाली है। इससे लोगों को गर्मी और लू से निजात मिलने वाला है। मगर, फिलहाल, गर्मी को लेकर बड़ी अलर्ट है। जहां…
Bihar Weather News| पूर्णिया के रास्ते,पूर्वानुमान…अधिक बारिश…13 जून
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष मानसून निर्धारित समय से पहले राज्य में प्रवेश करेगा। आगामी मानसून सीजन के दौरान, 13 से 18 जून के बीच पूर्णिया (Monsoon will reach Bihar via Purnia Entry) के रास्ते बिहार में मानसून आएगा। वहीं, प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने का भी पूर्वानुमान है।
Bihar Weather News| दक्षिण-पश्चिम मानसून इसबार समय पर आएगा
जानकारी के अनुसार,बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून इसबार समय पर आएगा।आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में 10 से 12 जून के बीच मानसून की एंट्री हो सकती है। केरल में सही समय पर मानसून पहुंचने की संभावना के बीच केरल के बाद बिहार में भी समय पर मानसून आएगा। अच्छी बारिश के संकेत हैं। पढ़िए पूरी खबर
Bihar Weather News| मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 18 जिले अभी हीट वेव की जद में
जानकारी के अनुसार, फिलहाल, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 18 जिले अभी हीट वेव की जद में रहेंगे। इसके लिए विभाग का अलर्ट आया है, जहां आगामी 18 मई तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवा लोगों को थकाएंगें। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे, इस प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की भी खबर दी है। इस वर्ष भी मानसून बिहार में निर्धारित समय से पहले ही आ रहा है।
Bihar Weather News| 19 मई के बाद से फिर से मौसम करवट ले सकता है
अब मौसम विभाग की ओर से नयी जानकारी में 19 मई के बाद से फिर से मौसम करवट ले सकता है। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मानसून देश में अपने आगमन की तय तिथि से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्तक देगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तिथि एक जून है। मौसम विभाग ने मानसून पूर्वानुमान को लेकर बताया कि तिथि में चार दिन कम या ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में 28 मई से तीन जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा।
Bihar Weather News| केरल में मानसून का आगमन 28 मई से 3 जून के मध्य
देश में अन्य राज्यों की तुलना में केरल में मानसून आमतौर पर 1 जून को आता है। इस वर्ष, मानसून निर्धारित समय से एक दिन पहले 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानसून आगमन की तिथि में चार दिन का पूर्व-पश्चावर्तन संभावित है। केरल में मानसून का आगमन 28 मई से 3 जून के मध्य होने की संभावना है।
Bihar Weather News| बंगाल की खाड़ी के अंडमान सागर और द्वीप समूहों में मानसून
बंगाल की खाड़ी के अंडमान सागर और द्वीप समूहों में मानसून आम तौर पर 21 मई को पहुंचता है। हालांकि, इस वर्ष 19 मई को ही वहां मानसून आने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से पांच सप्ताहों में ला-नीना की स्थिति बनने का अनुमान है। ला-नीना की स्थिति के चलते इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।