Bihar News| पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत पर शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ है। थाने को आग में झोंक दिया गया है। भारी तोड़-फोड़ की गई है। पुलिसकर्मियों पर पथराव हुए हैं। मामला, अररिया के ताराबाड़ी थाना का है। यहां हिरासत में लिए गए जीजा साली की हाजत में मौत पर भारी उपद्रव मचा है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| थाना पर भारी बवाल, थाने को आग में झोंका, पुलिसकर्मियों पर पत्थर
शुक्रवार को थाना पर भारी बवाल हुआ है। मौत से गुस्साए लोगों ने थाना में आगजनी करते हुए भयंकर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर रोड़े बरसाए। पुलिसकर्मियों को पत्थर से निशाना बनाया। इससे, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी पत्थर की चोट से लहूलुहान पड़े हैं।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ताराबाड़ी थाना का घेराव करते हुए जमकर उपद्रव मचाया
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ताराबाड़ी थाना का घेराव करते हुए जमकर उपद्रव मचाया। जमकर बवाल काटा। थाना को आग के हवाले कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो उसपर भी जमकर पथराव किया। लोग थाने से जीजा और नाबालिग साली के शवों को नहीं निकालने दे रहे हैं।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| नाबालिग व उनके प्रेमी जीजा ने पुलिस कस्टडी में ही खुदकुशी कर ली
जानकारी के अनुसार, बीती रात ताराबाड़ी थाना के हिरासत में एक नाबालिग व उनके प्रेमी जीजा ने पुलिस कस्टडी में ही खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जीजा ने बैरक के गेट से गमछे से फांसी लगाई है। वहीं, लड़की ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी है।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| ग्रामीण पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाते आक्रोशित प्रदर्शन पर उतारू हो गए
पुलिस भी इस घटना को खुदकुशी बता रही है। लेकिन ग्रामीण पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाते आक्रोशित प्रदर्शन पर उतारू हो गए। आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सूचना मिलते ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ताराबाड़ी थाना पहुंचकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| मिट्ठू सिंह शादी कर पत्नी की तरह घर में रख रहा था
जानकारी मुताबिक दो दिन पूर्व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत गोढ़ी टोला निवासी मंटू सिंह की नाबालिक चौदह साल की पुत्री चंदन कुमारी को उनका जीजा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के ही तरोना गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह शादी कर पत्नी की तरह घर में रख रहा था।
[the_ad id=”116701″]
Bihar News| पहली शादी चंदन की बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था
नाबालिक मृतका चंदनी कुमारी व उनके प्रेमी जीजा को पुलिस गुरुवार दोपहर तरोना गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया था। वहीं, प्रेमी मिट्ठू की पहली शादी मृतका चंदन की बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। थाना लाने के बाद दोनों जीजा साली ने खुदकुशी कर ली, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद थाना में आकर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
[the_ad id=”116701″]






