Bihar News| टिनी टॉट स्कूल में 3 साल के मासूम की Alleged Murder, नाला से मिला शव, जमकर बवाल, स्कूल की बिल्डिंग में लगाई आग जहां बड़ी खबर पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित से है। यहां स्कूल में पढ़ने वाले तीन साल के बच्चे आयुष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह कल सुबह से लापता था।
Bihar News| क्लास रूम में बने नाला के चेंबर से मिला शव,जमकर बवाल
आज आयुष का शव स्कूल के ही क्लास रूम में बने नाला के चेंबर से मिला। इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है। नाराज स्थानीय लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ और दीघा राम जी चक, बाटा पेट्रोल पम्प और दानापुर मैदान मार्ग का जाम कर दिया है। स्कूल के बिल्डिंग में आग लगा दी।
Bihar News| आयुष की हत्या कर शव को छुपाया:परिजन
जानकारी के अनुसार, परिजन आयुष की हत्या कर शव को छुपाने की बात कह रहे हैं। इससे गुस्से में आए परिजनों ने सड़क जाम करते जमकर बवाल काटा। जहां, बताया जा रहा है कि आयुष सुबह स्कूल गया था। लेकिन, छुट्टी के बाद घर वापस नहीं लौटा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वहीं वह ट्यूशन पढ़ता था। गुरुवार की देर शाम वह घर वापस नहीं लौटा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की जांच के दौरान ही स्कूल परिसर से आयुष का शव बरामद हुआ। आयुष की मौत कैसे हुई, अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मौत का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है।
Bihar News| स्कूल संचालक फरार
परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है। फिलहाल स्कूल संचालक फरार बताए जा रहे हैं। परिजनों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर है। वह गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Bihar News| पटना पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया, आपराधिक इरादे
पटना पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में, हमने देखा कि बच्चे ने स्कूल में प्रवेश किया, लेकिन किसी भी समय उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया। हम इसे हत्या के मामले के रूप में लेकर चल रहे हैं। क्योंकि बच्चे का वो शव छिपा रहे थे और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है।