back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Swati Maliwal News| स्वाति, विभव…केजरीवाल…”कौन सी बात”

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Swati Maliwal News| स्वाति, विभव…केजरीवाल…”कौन सी बात”….जहां, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर हिंसा, यौन शोषण, डराने-धमकने, गालीगलौज और मारपीट के बहुत गंभीर आरोप लगाये हैं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Swati Maliwal News| निसंदेह बढ़ाई, स्वाति ने केजरीवाल की मुश्किलें…यह “कौन सी बात” है?

हैरानी की बात है कि, यह सब मुख्यमंत्री आवास में हुआ। और मुख्यमंत्री ने पूरी घटना में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। एफआईआर के मुताबिक स्वाति के आरोपों ने अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें निसंदेह बढ़ा दी हैं। विभव ने स्वाति को धमकाया कि उनकी बात कैसे नहीं मानेंगी। यह “कौन सी बात” है? इसका खुलासा स्वाति ने नहीं किया है।

Swati Maliwal News| अपने वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहते थे

सियासी गलियारों में एक चर्चा यह है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में अपने वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहते थे। और, इस सिलसिले में स्वाति मालीवाल पर अपनी राज्यसभा सदस्यता छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था।

Swati Maliwal News| दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के जिन सांसदों ने केजरीवाल का मुखर समर्थन करने के बजाय चुप्पी साध रखी थी, स्वाति मालीवाल भी उनमें से एक थीं। हालांकि तब यह कहा गया था कि स्वाति विदेश में थीं।

Swati Maliwal News| स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की दबंग महिला नेताओं में गिनी जाती हैं

स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की दबंग महिला नेताओं में गिनी जाती हैं। अरविंद केजरीवाल की पुरानी, बेहद नजदीकी और भरोसेमंद सहयोगियों में उनकी गिनती होती है। केजरीवाल और स्वाति मालीवाल की नजदीकियों के बारे में अतीत में तमाम तरह की गॉसिप भी की जाती रही है।

Swati Maliwal News| इसमें नवीन जयहिंद से उनके तलाक से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल हैं।

इसमें नवीन जयहिंद से उनके तलाक से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल हैं। अरविंद केजरीवाल और स्वाति को लेकर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की नाराजगी की भी चर्चाएं रही हैं। अरविंद केजरीवाल उन पर इतना भरोसा करते थे कि पहले उन्हें दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया और बाद में राज्यसभा सांसद भी बनाया।

यह भी पढ़ें:  Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़...बिहारी मोची की 'Apex Of Madness'

Swati Maliwal News| लोकसभा चुनावों के बीच उछले इस मामले की टाइमिंग भी बेहद दिलचस्प

लोकसभा चुनावों के बीच उछले इस मामले की टाइमिंग भी एक दिलचस्प और ध्यान रखने वाला पहलू है।अरविंद केजरीवाल जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा होकर आते हैं, दिल्ली समेत तमाम जगह आम आदमी पार्टी और विपक्ष के गठबंधन को ताकत मिलती है। केजरीवाल बीजेपी के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के लिए तमाम असहज करने वाले सवाल उछालते हैं।

Swati Maliwal News| गठबंधन को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में मतदाताओं के बीच संदिग्ध,अविश्वसनीय बनाया जा सकता है

बीजेपी बैकफुट पर आती है, रक्षात्मक प्रतिक्रिया देती है। अरविंद केजरीवाल को इस प्रकरण में घेरकर पूरे इंडिया गठबंधन को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में मतदाताओं के बीच संदिग्ध और अविश्वसनीय बनाया जा सकता है। पूरी बीजेपी जिस फुर्ती और मुस्तैदी से इस मामले को लपक कर हमलावर हुई है, उस अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगने और आम आदमी पार्टी में तोड़फोड़ की रणनीति की स्पष्ट संभावना दिखती है। दिल्ली पुलिस और प्रज्ज्वल रेवन्ना के मामले में चुप रहे राष्ट्रीय महिला आयोग की स्वतः संज्ञान लेनी वाली सक्रियता भी नोट करने लायक है।

यह भी पढ़ें:  Bihar लेगा अब Pahalgam Attack का बदला: Air Force की कमान संभालेंगे Bihar के सपूत Narmadeshwar Tiwari

Swati Maliwal News| पूरी आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध ली है

बहरहाल, स्वाति के आरोप बहुत गंभीर हैं। मामले में जांच होनी चाहिए और पूरी घटना का सच सामने आना चाहिए। हालांकि एफआईआर में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी का नाम नहीं है। पूरी आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध ली है।

Swati Maliwal News| बीजेपी को बैठै-बिठाए मिला शानदार चुनावी हथियार

बीजेपी को इसमें बैठै-बिठाये विपक्ष के खिलाफ शानदार चुनावी हथियार मिल गया है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के बाद इस बार यह अनुमान लगाये जा रहे थे कि बीजेपी के लिए सातों सीटें जीतने का पिछला प्रदर्शन दोहराना बहुत मुश्किल होगा।

Swati Maliwal News| आम आदमी पार्टी की राधिका खेड़ा

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वाति मालीवाल के ये धमाकेदार आरोप लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं। चुनाव के बाद वो आम आदमी पार्टी की राधिका खेड़ा साबित होती हैं या नहीं, इस पर भी नजर रहनी चाहिए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें