Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया…@20 घंटे बाद पुलिस ने मामले के रहस्य से पर्दा हटाया जहां 50 हजार रुपए दहेज में (woman in Madhubani dowry murder) नहीं मिलने से नाराज ससुराली दरिंदों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव को छुपा दिया था।
Basopatti News| Madhubani News| महज 50 हजार की खातिर लीला की हत्या, सास गिरफ्तार
बासोपट्टी (मधुबनी) थाना क्षेत्र के हत्थापुर पंचायत अंतर्गत परसा गांव में पचास हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की गले में रस्सी बांधकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दहेज को लेकर हत्या मामले में मृतक महिला की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Basopatti News| Madhubani News| मां विमला देवी की एफआईआर पर ससुरालवालों पर कसा शिकंजा
गिरफ्तार महिला की पहचान परसा गांव निवासी प्रमोद मंडल की पत्नी लीला देवी की रूप में किया गया है। घटना के संबंध में मृतका की मां विमला देवी ने थाना को दिए आवेदन मे बताया है कि मेरी बेटी को पचास हजार रुपये को लेकर ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसको प्रताड़ित करते थे।
Basopatti News| Madhubani News| पति समेत कई लोग हत्या में हैं शामिल
मृतका की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों को बताया कि मैं गरीब परिवार से हूं। इतना पैसा में कहाँ से दूँगी। पैसा नही देने के कारण मेरी बेटी को उनके पति राहुल मंडल ससुर प्रमोद मंडल पिता धनेश्वर मंडल, सरोज मंडल, मनोज कुमार साह के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति ने मिल कर हत्या कर दिया है।
Basopatti News| Madhubani News| कोदरकट्टा के तालाब की जलकुंभी के नीचे शव को बोरी में बांधकर छुपाया
साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घर से पांच किलोमीटर की दूर बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के कोदरकट्टा गांव स्थित तालाब में जलकुंभी के नीचे शव को बोरी में बांध कर छिपा दिया गया था। गिरफ्तार महिला के निशानदेही पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई असरफ अली,मुन्ना कुमार,कंचन कुमार,पीएसआई गौरव कुमाए, प्रिया कुमारी के साथ पुलिस बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए 20 घंटे के अंदर शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। वहीं गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।