back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani Lok Sabha Election| Jaley से Singhwara….Silent Mode में

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

जाले विधानसभा में पड़ने वाले या केवटी विधानसभा में पड़ने वाले सिंहवाड़ा से जाले तक मतदाता खामोश हैं। नजारें खामोश हैं। सड़कों पर चहलकदमी के कदम रूकने लगे हैं। वैसे भी आज रविवार है। कल सोमवार को मतदान है। सो, चुनावी शोर शनिवार की शाम थमते ही, सन्नाटे में छिप गया है।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani Lok Sabha Election| खामोशी खुद अपनी सदा हो ऐसा भी हो सकता है, सन्नाटे में शोर छिपा हो ऐसा भी हो सकता है। जाले विधानसभा के साथ केवटी में पड़ने वाले इलाके मधुबनी लोकसभा चुनाव की दिलचस्पी में पूरी तरह साइलेंट मोड (Jaley Voters In Silent Mode) में है।

Madhubani Lok Sabha Election| करवट, किस तरफ, यह लबों पर सिल गए बुत बने जुबां के भीतर ही सिमटा है

यहां पड़ने वाले, लोकसभा चुनाव के वोटरों में एकदम चुप्पी सी छाई है। पूछने पर कुछ बताने की स्थिति में कोई नहीं है। करवट क्या है, किस तरफ है, यह एकदम लबों पर सिल गए बुत बने लोगों की जुबां के भीतर ही सिमटा है। जहां, प्रशासन वोट प्रतिशत बढ़ाने और बढ़ने की प्रत्याशा में जागरूकता कैंपेन चला रहा।

Madhubani Lok Sabha Election| पिछले लोस चुनाव में मात्र 52.3 फीसद मतदान को बढ़ाना है बड़ा मकसद

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 52.3 प्रतिशत ही जाले विधानसभा में मतदान का फीसद इस चुनाव में कितना आगे सरकेगा फिलहाल, यह मौसम के गर्म मिजाज, मतदाताओं की स्फुर्ति और जोश पर निर्भर है। जहां, सिंहवाड़ा का पहले पचीस अब घटकर चौबीस पंचायत नए समीकरण गढ़ेंगे। पहले सिंहवाड़ा दो पंचायत उत्तरी और दक्षिणी में अगल-थलग था, जो इसबार एक हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

Madhubani Lok Sabha Election| सिंहवाड़ा के दो नगर पंचायत एक सिंहवाड़ा दूसरा भरवाड़ा

ऐसे में, सिंहवाड़ा के दो नगर पंचायत एक सिंहवाड़ा दूसरा भरवाड़ा। सिंहवाड़ा प्रखंड में बारह पंचायत, बारह पंचातत केवटी और इतना ही पंचायत जाले। सिंहवाड़ा दोनों नगर पंचायत जाले विधानसभा में हैं। जाले का 227 से 329 तक का इलाका सिंहवाड़ा प्रखंड में पड़ता है। सिंहवाड़ा प्रखंड में सनहपुर, कटका, निस्ता, राजो, शंकरपुर, मनकौली, कटासा, भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, रामपुरा, भवानीपुर, अस्थुआ चुनावी दिशा-दशा तय करेंगे।

Madhubani Lok Sabha Election| केवटी से जुड़ा है सिंहवाड़ा का यह-यह हिस्सा

केवटी में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 205 है। इसमें मतदान केंद्र संख्या एक से शुरू होकर 102 तक पड़ता सिंहवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत आता है। इसमें, भरहुल्ली, सिमरी, कलिगांव, भराठी, अरई-विरदीपुर, हरपुर, सढ़वाड़ा, बनौली, माधोपुर-बसतबाड़ा, हरिहरपुर पूर्वी-पश्चिमी, टेकटार शामिल है।

Madhubani Lok Sabha Election| स्वर्ण, सहनी, वैश्य निभाएंगें मुख्य किरदार

मुख्य मुकाबला बीजेपी के अशोक यादव और महागठबंधन के अली अशरफ फातमी के बीच है। सामान्य जो वोटर हैं। एकदम चुपचाप। गुमशुम हैं। खामोश पड़े हैं। वहीं, जीत हार के अंतर में स्वर्ण वोटरों के साथ सहनी, वैश्य,कुर्मी,मुस्लिम-यादव की सेंधमारी पर निर्भर है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

Madhubani Lok Sabha Election| ये आदर्श, ये पिंक, तैयारी पूरी, तैनाती भयमुक्त…

20 मई को जाले विधान सभा क्षेत्र के तीन लाख, 24 हजार नौ सौ 42 मतदाता तीन सौ 56 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। वहीं जाले प्रखंड क्षेत्र के दो लाख 19 हजार चार सौ 80 मतदाता दो सौ 29 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। मध्य विद्यालय कमतौल बालक आदर्श मतदान केंद्र हैं। मध्य विद्यालय खेसर पिंक मतदान केंद्र बने हैं। 113 मतदान केंद्रों से मतदान वेब कास्टिंग होगा। मतदान केंद्रों पर स्टेटिक फोर्स, सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, हरियाणा पुलिस, नॉर्थ ईस्ट पुलिस फोर्स की तैनाती भयमुक्त पहले मतदान फिर जलपान के आदर्श को प्रमोट कर रहे हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें