Darbhanga News| CSP चलाने वाला निकला बड़े गैंग का अपराधी, SDPO Manish Chandra Choudhary का Action…दो अपराधी लोडेड पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है जहां, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को लोडेड पिटस्टल, मैगजीन एवं कारतूस के साथ दबोच लिया गया।
Darbhanga News| SDPO Manish Chandra Choudhary ने बताया
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों की धड़ पकड़ के लिये पुलिस की ओर से विशेष छापेमारी (Two criminals arrested with loaded pistol, magazine and cartridges in Darbhanga) अभियान चलायी जा रही है.
Darbhanga News| चिंगरी का अभिनव निकला बड़ा शातिर
इस क्रम में साढ़े 12. बजे बहोरवा डीहवार स्थान के पास संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसका नाम-पता पूछने पर वे अपना नाम अभिनव कुमार बताया जो तिलकेश्वरस्थान ओपी क्षेत्र के चिंगरी गांव के गणेशी यादव के पुत्र है.त लाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल जिसे अनलोड करने पर पांच जिन्दा कारतूस, एक लोडेड मैगजीन जिसे अनलोड करने पर पांच जिन्दा कारतूस, दो अलग से जिन्दा कारतूस एवं एक वीवो कम्पनी काला रंग का एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया.
Darbhanga News| अभिनव की निशानदेही पर रेड,कामयाबी
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी अभिनव कुमार ने बताया कि वह ग्राम चिगरी में ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते हैं. गिरफ्तार आरोपी अभिनव कुमार की निशानदेही पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र पचहारा बुजुर्ग गांव के चंदन कुमार यादव के घर के छापेमारी के दौरान चार जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
Darbhanga News| अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी पुलिस
एसडीपीओ श्री चौधरी ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता किये जाने की बात कही. छापेमारी टीम में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,पुअनि केसरी नंदन राम, चासि रिसू कुमार, पुअनि मनोज कुमार शर्मा, पुअनि शंभु ठाकुर, पुअनि नंदेश्वर सहनी, अभिनाश रौशन, चौकीदार सुमित कुमार सिंह शामिल थे.