back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 24, 2025

Bihar News| University Employees Salary News| विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए शिक्षा विभाग का Upcoming Portal, वेतन की चक्कर खत्म

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Bihar News| University Employees Salary News| विश्वविद्यालय कर्मियों को शिक्षा विभाग से बड़ा (Education Department’s upcoming portal for university employees) तोहफा मिलने वाला है। अब वेतन के लिए चक्कर लगाने (salary issue is over) की झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। इनके लिए Upcoming Portal बड़ा कारगार साबित होने वाला है। इससे वेतन के लिए चक्कर लगाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी। उन्हें घर बैठे सारी जानकारी मिलेंगी।

- Advertisement - Advertisement

- Advertisement - Advertisement

Bihar News| University Employees Salary News| समय पर वेतन की आस आज की बात नहीं है। दशकों पुराना है।

बिहार के विश्वविद्यलायों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को समय पर वेतन की आस आज की बात नहीं है। दशकों पुराना है। जहां, समय पर वेतन मिलना इनके लिए सातवां अजूबा से कम नहीं रहा है। व्यवस्था किसी की भी हाथ हो, समय पर वेतन मिलना असंभव रहा है।

- Advertisement -

Bihar News| University Employees Salary News| वेतन का इंतजार हर हाल…आज भी स्थिति यही है

इसके लिए, संघ का कोर्ट में जाना हो। सिस्टम से टकराना हो, कुछ भी हो…लेकिन वेतन का इंतजार हर हाल…आज भी स्थिति यही है। वहीं यथावत है। जहां, अभी वेतन के लिए और इंतजार करना होगा। मगर, एक खुशखबरी आई है। अब विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को ऑन लाइन पैमेंट की जानकारी मिलेंगी। शिक्षा विभाग की पैमेंट के प्रति जल्द जबाबदेही तय करेगा। इसकी शुरूआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Police: बिहार की पुलिस लाइनों को मिलेगी नई पहचान, DGP ने मांगी रिपोर्ट

Bihar News| University Employees Salary News| शिक्षा विभाग एक नई व्यवस्था के साथ आने वाला है

जल्द ही इसके लिए शिक्षा विभाग एक नई व्यवस्था के साथ आने वाला है। जहां, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन ऑन लाइन हो जाएंगें। इस ऑनलाइन व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक पोर्टल बनाया जा रहा है। इस पोर्टल से विवि से जुड़े हर कर्मी अपना वेतन डिटेल आसानी से ऑनलाइन देखेंगे। डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar News| University Employees Salary News| विश्वविद्यालयों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को स्वीकृति देने से पहले समीक्षा से स्थिति विकट

जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह ही शिक्षा विभाग ने कहा है, अभी राशि भेजने में देर लगेगी। क्योंकि, विश्वविद्यालयों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को स्वीकृति देने से पहले इसकी समीक्षा की जाएगी। अभी फिलहाल, 29 मई तक बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के प्रस्तावित बजट की समीक्षा शिक्षा विभाग को करना है। इसके बाद ही वेतन-पेंशन राशि जारी होगी। जहां, अधिकांश विश्वविद्यालयों की स्थिति यह है कि वहां फरवरी माह से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में, शिक्षा विभाग वेतन नियमित देने को लेकर भी कटिबद्वता दिखाते हुए अब ऑन लाइन सिस्टम ला रहा है।

Bihar News| University Employees Salary News| समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अधिक जवाबदेह होगा

जानकारी के अनुसार, ऑन लाइन सिस्टम लागू होने से कर्मचारियों को कई तरह की सुविधा मिलेंगी। वेतन संबंधी जानकारी के लिए उन्हें चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही, वेतन गणना की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इससे वेतन भुगतान में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम हो जाएगी। साथ ही, शिक्षा विभाग समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अधिक जवाबदेह होगा। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद कर्मचारी यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Bihar News| University Employees Salary News| वेतन मिलने के मामले में हालात बदतर

हालात यह है, विश्वविद्यालयों में फरवरी माह से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से फरवरी, 2024 के बाद से वेतन और पेंशन मद में कोई भी राशि विश्वविद्यालयों को नहीं भेजी गयी है। वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे भी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं, जिनका वेतन जनवरी माह से ही नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:  Vande Bharat Express Attack: मुजफ्फरपुर में वंदे भारत पर जानलेवा पथराव, तीन कोचों के शीशे टूटे, नाबालिग हिरासत में!

Bihar News| University Employees Salary News| आंकड़ें चौंकातें हैं, वह भी तब, जब रोक हट गई है, हटा ली गई है

यह हालात तब हैं जब विभाग ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक को हटा दिया है। वहीं, पटना उच्च न्ययालय के आदेश पर विभाग कार्रवाई के बाद भी जो आंकड़ें सामने हैं वह चौंकाते हैं कि प्रदेश के करीब पंद्रह हजार शिक्षक और कर्मी का वेतन नहीं मिल पाया है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

छपरा में सिपाहियों को मिली Cyber Crime Training, अब अपराधियों की खैर नहीं!

Cyber Crime Training: आज के दौर में जब हर क्लिक एक नई चुनौती लेकर...

मोहनलाल की इन धमाकेदार थ्रिलर फिल्मों को OTT पर जरूर देखें: मोहनलाल फिल्म्स की धाकड़ लिस्ट!

Mohanlal Films: साउथ सिनेमा के महानायक मोहनलाल जिनकी अदाकारी का लोहा पूरी दुनिया मानती...

सारण पुलिस का अनोखा कदम: ‘Cybercrime Training’ से लैस हो रहे हैं प्रशिक्षु सिपाही, मिलेगी अपराधियों को कड़ी टक्कर

Cybercrime Training: साइबर युग में अपराध का चेहरा बदल रहा है। अब चोर दरवाज़े...

Araria Theft: अररिया के प्रखंड और अंचल कार्यालय से बिजली के तार चोरी, CCTV में कैद हुई घटना!

Araria Theft: अंधेरा जहाँ अक्सर गुनाह का साथी बनता है, वहीं दिन के उजाले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें