Darbhanga News| Biraul News| कहुवा का कृष्णा फंस गया चुलाई की चक्रव्यूह में। जहां, बिरौल पुलिस ने कृष्णा को दस लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए (Liquor smuggler caught in Darbhanga, ten liters recovered) आगे की तहकीकात और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर मद्य निषेध पुलिस अवर निरक्षक अरुण कुमार राय ने बताया…
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News|10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ धराया
बिरौल थाना क्षेत्र के कहुवा गांव में मंगलवार को मद्य निषेध थाने की पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान कहुआ गांव निवासी कृष्णा सहनी के रूप में की गयी है. पुलिस शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News| मद्य निषेध पुलिस अवर निरक्षक अरुण कुमार राय ने बताया
इस संबंध में जानकारी देते हुए मद्य निषेध पुलिस अवर निरक्षक अरुण कुमार राय ने कहा कि गिरफ्तार युवक बिरौल थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ के समीप यह बाइक से जा रहा था, शक के आधार पर जांच क्रम में बाइक जिसका नंबर BR32W1126 से 10 लीटर चूलाई शराब बरामद हुआ।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News|Biraul News| टीम में ये थे शामिल
इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही इस दौरान प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ शर्मा, सिपाही चंदन कुमार पासवान, सिपाही नीतीश कुमार छापेमारी टीम में शामिल थे।
[the_ad id=”116701″]


