back to top
2 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Road Accident| Sitamarhi News| सीतामढ़ी स्टेशन पर उतरे, Auto पर चढ़े, Truck ने रौंदा, Nepali समेत तीन की On The Spot मौत, Six Critical

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Road Accident| Sitamarhi News| सीतामढ़ी स्टेशन पर देर रात ट्रेन से उतरे| Auto पर चढ़े|Truck ने रौंदा| तीन की On The Spot मौत| छह लोगों की (Six Critical) हालत नाजुक| बड़ी खबर Sitamarhi से है| यहां, बड़ा हादसा हुआ है।

Sitamarhi News|Bihar Road Accident|सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग पर हादसा

ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में मौके पर ऑन द स्पॉट तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों ट्रेन से उतरकर ऑटो पर सवार होकर रेलवे स्टेशन से सोनबरसा की ओर रमनगरा गांव जा रहे थे। इस हादसे में एक Nepal के भी नागरिक की (Three killed in truck-auto collision in Sitamarhi) मौत हुई है।

Sitamarhi News|Bihar Road Accident| नेपाली नागरिक समेत तीन लोगों की मौत, मोहनपुर में हादसा

जानकारी के अनुसार, मरने वालों में Nepali citizen मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशो खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खजीदा खातून शामिल हैं। वहीं, करीब छह से अधिक लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा, नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग पर स्थित मोहनपुर में बीती रात हुआ।

Sitamarhi News|Bihar Road Accident| सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से ऑटो में लोग सवार हुए थे

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से इस ऑटो में कुछ लोग सवार हुए थे जो सोनबरसा जा रहे थे। इसी दौरान मोहनपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को बुरी तरह से रौंद दिया। ऑटो सवार तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। छह अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक भागने में सफल हो गया।

Sitamarhi News|Bihar Road Accident| एसडीपीओ-01 राम कृष्णा ने बताया

जानकारी देते एसडीपीओ-01 राम कृष्णा ने बताया कि तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। तीन लोगों की मौत हुई है। छह लोग जख्मी हुए हैं। ऑटो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रहा थी। सीतामढ़ी में ट्रेन से उतरे यात्री ऑटो में सवार हुए थे। सूचना पर पहुंची 112 और मेहसौल ओपी पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -