Madhubani News, Benipatti News| मधवापट्टी बूथ पर उपद्रवियों के उपद्रव का अब सच सामने आ गया है। इस उपद्रव के Side Effect में बड़ा खुलासा हुआ है। ….जहां Dial-112 Police Vehicle को क्षतिग्रस्त करने paramilitary Forces के साथ …Misbehavior की खबरें आ रही हैं।
Madhubani News, Benipatti News| बोगस वोट गिराने के दौरान रोका, बरसाए पत्थर, मचाया उपद्रव
पूरे मामले में…10 Named और 40-45 Unknown पर FIR के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन में है, जहां दूसरे की जगह वोट गिराने के दौरान जब मतदान कर्मियों ने रोका, तो उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए। डायल-112 पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, अर्द्धसैनिक बलों और कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की गई। इसके बाद पुलिस ने अब 10 नामजद समेत 40-45 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करते आगे की तहकीकात और कार्रवाई में जुटी है।
Madhubani News, Benipatti News| मधवापट्टी बूथ पर उपद्रवियों का भारी उपद्रव, गाली-गलौच, बरसाए पत्थर
बेनीपट्टी से मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार,लोकसभा चुनाव को लेकर बीते 20 मई को संपन्न हुए मतदान के दौरान बेनीपट्टी विधानसभा के अड़ेर थाना क्षेत्र के मधवापट्टी में बूथ पर उपद्रवियों ने खूब उपद्रव फैलाया। इतना ही नही मतदान कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के साथ गालीगलौज भी किया। साथ ही पत्थर भी बरसायें। मामले का खुलासा संबंधित बूथ के पीठासीन पदाधिकारी आलोक रंजन की ओर से 21 मई को अड़ेर थाना में 10 नामजद, 40-45 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद हुआ है।
Madhubani News, Benipatti News| पहचान होने के बाद वोट डालने से रोका, बिगड़ा माहौल,
दर्ज प्राथमिकी में पीठासीन पदाधिकारी ने बताया है कि वें 20 मई को हुए मतदान में 32 बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के मधवापट्टी में बूथ संख्या 104 प्राथमिक मकतब मधवापट्टी दायां भाग पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। मतदान के दिन समय करीब 5ः30 बजे अपराहन में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से दूसरे व्यक्तियों के बदले मतदान करने की कोशिश की जाने लगी। जिन्हें पोलिंग एजेंट की ओर से पहचान लिया गया एवं मतदान करने से रोका गया।
Madhubani News, Benipatti News| पथराव, बहिष्कार, बदतमीजी
इसी बात पर काफी भीड़ जुट गई। भीड़ की ओर से पोलिंग बूथ 103 प्राथमिक मकतब मधवापट्टी बायां भाग एवं पोलिंग बूथ 104 प्राथमिक मकतब मधवापट्टी दायां भाग पर तैनात कर्मियों के साथ बदतमीजी एवं गाली-गलौज करते हुए पथराव एवं प्रशासन का बहिष्कार किया जाने लगा। पीठासीन पदाधिकारी की ओर से इस बात की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी।
Madhubani News, Benipatti News| जब निकल रहे थे ईवीएम, ये सब हो गए उग्र…
कुछ ही देर में प्रशासन भारी संख्या में अपने बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिनकी पहल एवं हस्तक्षेप से भीड़ को नियंत्रित कर मतदान को संपन्न कराया गया। मतदान संपन्न होने पर इवीएम मशीन को सुरक्षित घटनास्थल से निकाला जाने लगा। तभी पुनः कुछ असामाजिक तत्वों जिनकी पहचान (1) मो. चांद, पे. मो. जफीउर्र रहमान, (2) मो. जुल्फकार, पे. स्व.मो. कासिम, (3) मो.नदिम, (4) अहमद नवाब, दोनों पे.मो. जुल्फकार, (5) मो.जहागीर उर्फ गुड्डू, पे. मो.सादिक. (6) मो.अरमान, पे.मो.जहांगीर, (7) मो. हैदर, पे.मो.नजरुल, (8) मो. नौशाद, पे. मो. शरीफ (9) मो.असगर, पे. मो. जुबैर (10) मो. मुमताज, पे. मो.खबीर एवं 40-45 अज्ञात महिला पुरुष सभी मधवापट्टी, थाना अड़ेर, जिला मधुबनी के रूप में की गई, उग्र हो गए।
Madhubani News, Benipatti News| लाठी, डंडा, रॉड, बांस…गोलबंदी, हमला, क्षतिग्रस्त
और, अपने हाथों में लाठी, डंडा, रॉड, बांस एवं ईंट-पत्थर लेकर गोलबंद होकर पोलिंग पार्टी, सुरक्षाकर्मी एवं प्रशासनिक व्यक्तियों एवं वाहनों पर पथराव एवं हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें पोलिंग पार्टी का वाहन, थाना के 112 का वाहन एवं अन्य प्रशासनिक वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
Madhubani News, Benipatti News| अड़ेर की थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया
इस घटनाक्रम में पोलिंग पार्टी एवं प्रशासन को हल्की फुलकी चोटें भी आई हैं। किसी तरह से जान माल की रक्षा करते हुए हम सभी लोग इवीएम मशीन को सुरक्षित घटनास्थल से निकालने में सफत हुए। इस संबंध में अड़ेर की थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी के बयान के आधार पर कांड संख्या 61/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।