Chhapra Election Violence| राबड़ी देवी के आवास में घुसी SIT की Team जहां छपरा में पिछले दिनों हुए चुनावी हिंसा में एक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन की इंटरनेट पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि और दो दिनों के लिए बढ़ाते हुए छपरा में अब 25 मई तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी।
[the_ad id=”116701″]
Chhapra Election Violence| इस चुनावी हिंसा की जांच में तेजी अब सीधे राबड़ी आवास तक पहुंच गई है जहां
वहीं, मामला अब काफी गरम हो गया है। इस चुनावी हिंसा की जांच में तेजी अब सीधे राबड़ी आवास तक पहुंच गई है जहां अभी अभी गुरुवार को एसआईटी की टीम राबड़ी (SIT team entered Rabri residence) आवास में घुसी है।
[the_ad id=”116701″]
Chhapra Election Violence| छपरा गोलीकांड के 48 घंटे बाद भी तनाव की जद में है
जानकारी के अनुसार,छपरा गोलीकांड के 48 घंटे बाद भी तनाव की जद में है। भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस की भारी तैनाती यथावत है। महाराजगंज में होने वाले चुनाव के साथ सारण कनेक्शन और असामाजिक तत्वों की ओर से इंटरनेट के बेजा इस्तेमाल और आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार या अफवाह फैलाकर शांति-व्यवस्था में विघ्न डालने से रोकने के लिए इंटरनेट पर रोक लगाई गई है।
[the_ad id=”116701″]
Chhapra Election Violence| रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने के मामले में एसआईटी
वहीं,रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने के मामले में एसआईटी की इंट्री हो गई है। आज, एसआईटी की टीम अलग-अलग कोण से जांच करने राबड़ी आवास पर पहुंची।
[the_ad id=”116701″]
Chhapra Election Violence| डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहले ही कहा था, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी…
जानकारी के अनुसार,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहले ही कहा था कि रोहिणी के साथ राबड़ी देवी के अंगरक्षक घूम रहे हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं,पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी कहा था, सीएम नीतीश कुमार इस मामले की जांच कराएं। घटना में शामिल लालू परिवार पर कड़ा एक्शन लें। पता चले कि बिहार में कानून का राज है। अब इस मामले में एसआईटी ने बड़ा एक्शन लिया है। राबड़ी देवी की आवास में तहकीकात तेज चल रही है।
[the_ad id=”116701″]


