Bihar News|Patna News| खुद के नवनिर्मित मकान में मिली दरोगा के बेटे की लाश….।परिजनों ने गुमशुदी की दर्ज कराई थी शिकायत…। घर से आ रही थी बदबू…। पहुंचा जब सफाईकर्मी, सामने पड़ी थी लाश। जहां, पटना में शुक्रवार सुबह अररिया में पोस्टेड दरोगा विजय कुमार शाही के पुत्र अनुभव कुमार की लाश (Dead body of Inspector’s son found in Patna’s house) उनके ही नवनिर्मित मकान में मिली है।
Bihar News|Patna News| पटना सिटी की यह वारदात रोंगटे खड़ी करता है जहां,
पटना सिटी की यह वारदात रोंगटे खड़ी करता है जहां,अनुभव कुमार बीस मई से लापता बताया जा रहा था। परिजनों की मानें तो वह घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला था। मगर, इसके बाद उसकी कहीं कोई अता पता नहीं मिलने के बाद परिजन बाइपास थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जहां आज बाइपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी के नवनिर्मित मकान से उसकी लाश निकली है।
Bihar News|Patna News| सुबह उसके ही अर्धनिर्मित मकान से बदबू आने पर अनुभव की मां
जानकारी के अनुसार, सुबह उसके ही अर्धनिर्मित मकान से बदबू आने पर अनुभव की मां ने सफाई कर्मचारी को बुलाया। कहा कि शायद मकान में चूहा मर गया है, उसे फेंक दो। तभी सफाई कर्मचारी जब उस मकान के अंदर घुसा तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। मौका-ए-वारदात से सल्फास की गोली भी मिली है।
Bihar News|Patna News| 1 मई को छुट्टी में अपने घर आया था। 20 तारीख को कोचिंग के लिए निकला था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। अनुभव कुमार सिमुलतला स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ता था। 1 मई को छुट्टी में अपने घर आया था। 20 तारीख को कोचिंग के लिए निकला था। अर्धनिर्मित मकान का सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को 20 मई के सीसीटीवी फुटेज में अनुभव कुमार में घर में अकेले जाते हुए देखा गया, उसके हाथ में काले रंग की एक पॉलीथिन भी है।
Bihar News|Patna News| उससे कुछ ही दूरी पर अभिनव के परिजन पुराने घर में रहते हैं।
फिलहाल पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या की गई या फिर कोई हादसा उसके साथ हुआ। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल जिस नवनिर्मित मकान से युवक का शव मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर अभिनव के परिजन पुराने घर में रहते हैं।
Bihar News|Patna News| थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया, मामला संदिग्ध
मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से सल्फास के खाली एक पैकेट, प्लास्टिक के गिलास और प्लेट मिले है। थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पुष्टि होगी कि हत्या या आत्महत्या है।