Bihar News|Nawada News| Retired Teacher के Account से Cyber Criminals ने उड़ा लिए 5 बार में 76 हजार। पता भी नहीं चला। और, बैंक खाता शून्य पर पहुंच गया। जहां, नवादा में साइबर क्राइम का एक अजीब वारदात की जद में रिटार्यड शिक्षक फंस गए।
Bihar News|Nawada News| शिक्षक को पता भी नहीं चला। खाते को पूरी तरह से साइबर अपराधियों ने खंगाल लिया
शिक्षक को पता भी नहीं चला। उनके खाते को पूरी तरह से साइबर अपराधियों ने खंगाल लिया। यहां तक कि सेवानिवृत शिक्षक (Cyber criminals stole Rs 76 thousand from teacher’s account in Nawada) जब बैंक पहुंचे तो पता चला, उनके खाते में कुछ शेष राशि है ही नहीं। खाते से 76 हजार उड़ चुके हैं। यह सुनकर रिटायर शिक्षक मेसकौर के बिसिआइत गांव के अर्जुन चौधरी का होश पाख्ता हो गए।
Bihar News|Nawada News| पुलिस मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है
तत्काल उन्होंने साइबर थाना से कंप्लेन किया। जहां, तहकीकात जारी है। पुलिस मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
Bihar News|Nawada News| शिक्षक अर्जुन चौधरी सोमवार को अपनी पेंशन राशि निकालने बैंक पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार, रिटायर शिक्षक अर्जुन चौधरी सोमवार को अपनी पेंशन राशि निकालने बैंक पहुंचे थे। मगर, बैंक पहुुंचकर उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से पेंशन के 76 हजार 342 रुपए अपराधी लेकर उड़ चुके हैं। बैंककर्मियों ने उनका खाता शून्य बताते इन्हें पुलिस कंप्लेन की बात कहीं।
Bihar News|Nawada News| अपराधियों ने इस बीच शिक्षक के खाते से पांच बार में रुपए निकाले
साइबर थाना को शिक्षक ने बताया कि उन्हें लगता है कि साइबर अपराधियों ने 30 अप्रैल से दो मई के बीच तीन दिनों के अंदर यूपीआई के माध्यम से शिक्षक के बैंक खाते से रुपये निकाल लिये। अपराधियों ने इस बीच शिक्षक के खाते से पांच बार में रुपए निकाले। आज जब शिक्षक बैंक से रुपए निकालने पहुंचे तो बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके बैंक खाते का बैलेंस जीरो है।
Bihar News|Nawada News| सभी रुपए यूपीआई के माध्यम से निकाल लिए गए
सभी रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाल लिए गए। मगर, शिक्षक ने ऐसा नहीं किया था और न ही उन्हें ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। इस बीच शिक्षक का मोबाइल नंबर खो गया था। जिसे उन्होंने 06 मई को फिर से चालू कराया था।
Bihar News|Nawada News| साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज
बैंक अधिकारी से धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी। साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है। पुलिस मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।