भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा में यहां के अधिकांश जिले लू की चपेट में हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही सूर्यदेव तीखे देवर दिखा रहे हैं। (Madhya Pradesh Weather Update; Nautapa Heatwave Alert | Bhopal Indore Gwalior Temperature ) इससे पहले सोमवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री पहुंच गया। वहीं, पांच शहरों दतिया, खजुराहो, गुना, दमोह और अशोकनगर में पारा 47 डिग्री के पार रहा। मंगलवार को भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।
Madhya Pradesh Weather Update 12 जिलों में रेड, 19 में ऑरेंज और 11 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 42 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इनमें 12 जिलों में रेड, 19 में ऑरेंज और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पृथ्वीपुर में पहले अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दतिया में 47.4 डिग्री, खजुराहो-गुना में 47.2 डिग्री, अशोकनगर में 47.1 और दमोह में 47 डिग्री रहा।
Madhya Pradesh Weather Update ग्वालियर में पारा 46.7 डिग्री
वहीं, प्रदेश के 16 जिलों में लू चली। इनमें निवाड़ी, दतिया, गुना, खजुराहो, अशोकनगर, दमोह, राजगढ़, सागर, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, शाजापुर, नौगांव, टीकमगढ़, कटनी, खंडवा शामिल हैं। (Madhya Pradesh Weather Update; Nautapa Heatwave Alert | Bhopal Indore Gwalior Temperature ) देवास, भोपाल, खरगोन, शहडोल, सतना, रायसेन, जबलपुर, मंडला, उमरिया, रीवा शामिल हैं। राजगढ़ में पारा 46.8 डिग्री, सागर, सीहोर और ग्वालियर में पारा 46.7 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में पारा 46 डिग्री रहा।
Madhya Pradesh Weather Update भोपाल में 44.8°, इंदौर में 41.9°, जबलपुर में …
प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 44.8 डिग्री, इंदौर में 41.9 डिग्री, जबलपुर में 44.5 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।