Bihar News| Samastipur News| Railway Accident| रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर है। जहां, Samastipur से Muzaffarpur आ रही 3019 Baagh Express टूटी पटरी में फंसने से बच गई है। समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया है। हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाध एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हादसा होने से बच गया है। हालांकि, इस दौरान कई घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
Bihar News| Samastipur News| Railway Accident| बाध एक्सप्रेस ट्रेन टूटी रेल पटरी में फंसने से बच गई
चालक की संजीदगी का नतीजा है जहां, समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर की ओर आ रही 13019 बाध एक्सप्रेस ट्रेन टूटी रेल पटरी में फंसने से बच गई। हादसा की जद, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड का है। जहां, भोला टॉकीज गुमटी संख्या-53 ए के पास अप लाइन की पटरी आज टूटी हुई थी, थोड़ी चूक होती तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था।
Bihar News| Samastipur News| Railway Accident| समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज गुमटी संख्या-53 ए के पास अप लाइन की पटरी
जानकारी के अनुसार,समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज गुमटी संख्या-53 ए के पास अप लाइन की पटरी आज टूटी हुई थी। इसी दौरान बाध एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी, तभी शहर के भोला टॉकीज रेल गुमती संख्या-53ए के समीप रेल पटरी टूटी हुई थी। हालांकि हावड़ा से काठगोदाम जा रही 13019 बाध एक्सप्रेस ट्रेन चालक की सूझबूझ से दुघर्टना होने के बच गयी।
Bihar News| Samastipur News| Railway Accident| शाहबाज ने तुरंत अपने पास रखें लाल गमछे को दिखाना शुरू कर दिया। लाल गमछे को देखते ही
जानकारी के अनुसार, इसी दौरान बाध एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी, तभी समस्तीपुर के न्यू कॉलोनी मुहल्ला निवासी मो. शकील के पुत्र मो. शाहबाज की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी। मो.शाहबाज ने तुरंत अपने पास रखें लाल गमछे को दिखाना शुरू कर दिया। लाल गमछे को देखते ही ट्रेन के लोको पायलट विधासागर ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिसके कारण एक बड़ी रेल दुघर्टना टल गई।
Bihar News| Samastipur News| Railway Accident| टूटे हुए पटरी को तत्काल ठीक किया, इसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना
ट्रेन के गार्ड अरूण कुमार दुबे ने इस घटना की सूचना समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेल कन्ट्रोल को दी। सूचना पर रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर टूटे हुए पटरी को तत्काल ठीक किया, इसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। रेल पटरी टूटने के कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।