back to top
4 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News|Jaley News| Sitamarhi के छोटे खतवे की जाले में संदिग्ध मौत, लड़खड़ाना…लोन, खुदकुशी या हत्या…Suspicious?

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News|Jaley News| सीतामढ़ी के छोटे खतवे की जाले में संदिग्ध मौत, लड़खड़ाना…लोन का दबाव, खुदकुशी या हत्या…Suspicious? जहां, आंध्रप्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी करने के दौरान कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद अपने ससुराल आए सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव के वार्ड 10 निवासी स्व. झिंगुर खतवे के पुत्र 45 वर्षीय दमाद छोटे खतवे की बीती शाम संदिग्ध मौत (Suspicious death of youth from Sitamarhi in Darbhanga) हो गई है।

Darbhanga News|Jaley News|मौत की वजह क्या है! यह अनुसंधान की जद में है। लेकिन, कयास यही है,

मौत की वजह क्या है! यह अनुसंधान की जद में है। लेकिन, कयास यही है, तीन एंगिल में पूरी मौत उलझी हुई है। शराब, विवाद में हत्या या फिर उधार की किश्त नहीं चुकाने के दबाव में खुदकुशी। मगर, सवाल यही उठता है। सास वीणा देवी की मानें तो वह पैसों की व्यवस्था के लिए अपना घर गया था। वहां से लौटा, लड़खड़ाकर गिरा। मौत हो गई। पत्नी से अक्सर विवाद। क्या लोन नहीं चुकाने को लेकर आर्थिक दबाव में मौत के कारण छुपे हैं। तहकीकात चल रही है। जहां,

Darbhanga News|Jaley News| फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं

फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस हर कोण से मौत की पड़ताल में जुटी है। जहां, स्थानीय जाले देवरा-बंधौली पंचायत के वार्ड पांच निवासी विन्देश्वर कहार के दामाद छोटे खतवे की मौत रहस्य में है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga PG छात्रा मोनिका के लिए अब Emotional हुईं MP Shambhavi Chaudhary, बोलीं-जल्द ढूंढो! कोशिश जारी है!

Darbhanga News|Jaley News| छोटे आंध्र प्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी के दौरान हादसे का शिकार होने के बाद

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल तत्काल जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, छोटे आंध्र प्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी के दौरान हादसे का शिकार होने के बाद यहीं अपने ससुराल में आकर रह रहा था। पिछले तीन माह से वह यहीं था। उसका पूरा परिवार तीन पुत्र और एकमात्र नाबालिग पुत्री अपनी मां और छोटे की पत्नी सीवो देवी के साथ देउरा में ही रहते हैं।

Darbhanga News|Jaley News| फिलहाल, पूरे गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा

फिलहाल, पूरे गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत की बात भी ग्रामीण बतिया रहे हैं। कुछ इसे खुदकुशी से जोड़ रहे। वहीं, कुछ लोगों के अनुसार उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं, फिलहाल,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। वैसे, परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिलने के बाद भी पुलिस अपने स्तर मामले की तहकीकात शुरू कर चुकी है।

Darbhanga News|Jaley News| छोटे की सास वीणा देवी कहती हैं,

वहीं, छोटे की सास वीणा देवी कहती हैं, छोटे लोन से ग्रस्त था। हादसे में पैर टूट जाने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। लोन का किश्त चल रहा था। लेकिन, इसको जमा करने के दौरान अक्सर पत्नी सीबो देवी के बीच विवाद होता रहता था। तीस मई को भी फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

Darbhanga News|Jaley News| अपने घर वाजितपुर के लिए निकला था। देर शाम वह…रास्ते में ही मौत

जहां से अलगी सुबह यानि 31 मई को वह पैसा की व्यवस्था करने के लिए ससुराल से अपने घर वाजितपुर के लिए निकला था। देर शाम वह नशे की हालत में किसी अंजान व्यक्ति की बाइक से ससुराल पहुंचा। बाइक से उतरने के उपरांत वह इधर-उधर लुढ़कने लगा। इसी क्रम में वह लड़खड़ाते हुए मुंह के बल सड़क पर गिर गया। सभी मिलकर उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी...

कुशेश्वरस्थान में हर घर होगा फॉर्म संग्रह, सेविका-सहायिका को मिला टास्क

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन...

Higher Education Reform| राज्यपाल और सीएम नीतीश की राजभवन में मुलाकात, रिजल्ट भी तत्काल, बदले गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, बाकी की बारी जल्द!

CM नीतीश और राज्यपाल की अहम मुलाकात: कुलपति की नियुक्ति पर सीएम-राज्यपाल आमने-सामने? जानिए...

Online Fraud में उड़ गए थे ₹72,000 – Darbhanga Cyber Police Team ने वापस दिलवाया – पढ़िए कैसे हुआ चमत्कार

साइबर ठगी के बाद भी मिला पैसा वापस! दरभंगा पुलिस ने दिलाई 72 हजार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें