Darbhanga News|Biraul News| विष में फंसे बिरौल की लगातार निगलती जानें। क्या कहती हैं, यह यहां के बुजुर्ग भी नहीं बता पा रहे। सर्प के दंश से अबतक तीन लोगों की जानें उसमें भी बच्चों के काल-कवलित होने की वजह तलाशनें होंगे। मौत के इस अनछूए, अनबूझ रहस्य में पूरा गांव उलझा पड़ा है। आस पड़ोस सचेत है। इलाकों में दहशत है। मामला, बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार महमूदा पंचायत के महमूदा गांव का है। जहां…दो दिन और तीन लाशें…। घर में रहकर भी असुरक्षित। कहां जाएं लोग। किससे फरियाद करें। कौन सुनेगा…इस विषधारी से कौन बचाएगा। कई सवाल है, जहां सिस्टम भी लाचार है।
Darbhanga News|Biraul News| दो दिनों के अंदर सर्पदंश से तीन की मौत
दो दिनों के अंदर सर्पदंश से तीन की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में लोगों के बीच सनसनी फैल गयी है। मरने वाले में सुरेंद्र यादव के नौ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, चंद्र मोहन यादव के साढ़े तीन वर्षीय पुत्री कुमारी स्वेता और सरोज यादव की 15 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी शामिल हैं। इस घटना से लोग काफी आक्रांत हैं, भय का माहौल बना हुआ है।
Darbhanga News|Biraul News| मरने वालों में बच्चे, डर यहीं आकर फंसा है
जानकारी के अनुसार, घटना तीन दिनों पूर्व यानी 30 मई की है। जहां जहरीले सर्प ने सबसे पहले लगभग सुबह के आठ बजे प्रिंस कुमार को दंश लिया। परिजनों की ओर से इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसी दिन कुमारी स्वेता कुमारी को संध्या के लगभग साढ़े सात बजे घर में लगी चौकी पर बैठ कर नीचे पैर झूला रही थी। इस दौरान उसके एक पैर में सर्प ने डंस लिया। उसने परिजनों को घर के लोगों को सांप काटने की बात बताई।
Darbhanga News| Biraul News| इलाज का कहीं नहीं दिखा बच्चों पर कोई असर
परिजनों ने इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल बिरौल सीएचसी ले गए। इस दौरान चिकित्सक की ओर से लगभग बारह सर्पदंश का इंजेक्शन लगाया गया,लेकिन स्थिति में सुधार नही,और स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन की ओर से एंबुंलेंस से इलाज के लिये डीएमसीएच ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
Darbhanga News|Biraul News| बच्चों को बचाने की हर कोशिश में जुटे मां-बाप की लाचार बनीं हालत तो देखिए
वहीं जब कुमारी स्वेता की दूसरे दिन 31 मई को परिजनों की ओर से दाह संस्कार किया जा रहा था, कि इसी बीच पुनः खबर लोगों को मिली कि तीसरी मृतका राखी कुमारी को दिन के 12 बजे खाना बनाने के दौरान सर्प ने दंश लिया है। परिजनों की ओर से इलाज के बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होते देख राखी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां डीएमसीएच ले जाने पर चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
Darbhanga News|Biraul News| लोगों के बीच डर,भय बना हुआ है, कोई सही से सो नहीं रहा, रतजगा,रात की नींद गायब
एक के बाद एक, सर्पदंश से हुई मौत से ग्रामीण,आस पड़ोस के इलाकों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। लोगों के बीच सर्प के नाम से दहशत का माहौल इतना व्याप्त हो गया है,कि, दिन,रात की नींद गायब हो गयी है। लोग रात में सर्प डंसने की डर नाम से ठीक से सो नही पाते हैं। कब सर्प लोगों पर हमला कर दे। लोगों के बीच डर,भय बना हुआ है।
Darbhanga News|Biraul News| गांव है, चर्चांएं हो रहीं
ग्रामीणों के अनुसार, गांव की बोल भाषा में किसी ओझा, गुनी भगत की ओर से तंत्र, मंत्र कर भुसफा सांप से कटाने की बात कह रहे हैं, तो कोई गांव में नाग देवता की ओर से गुस्साने की बात कह रहे हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए गांव में नाग देवता की पूजा कराये जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस घटना से लोग डरे सहमे हुए हैं।
Darbhanga News| Biraul News| सांप को बिल से निकालकर मार दिया
स्वेता कुमारी एवं प्रिंस की मौत सर्पदंश से होने के बाद,परिजनों ने मिट्टी की बिल में घुसे सांप को बिल से निकालकर मार दिया। जानकारी के अनुसार जब मृतका कुमारी स्वेता को सांप ने काटा,तो वह अपने माता,पिता को सांप कटाने बात बोलते हुए घर के एक कोना में मिट्टी के बिल में जाने की बात कही थी।
Darbhanga News|Biraul News| कुदाल से खोद कर बाहर निकाल कर मार दिया।
तत्काल तो आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिरौल सीएचसी ले गए। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन डीएमसीएच ले गए,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर लाने के बाद,परिजन अन्य ग्रामीणों ने मिट्टी के बिल में छुपे सांप को कुदाल से खोद कर बाहर निकाल कर मार दिया।
Darbhanga News|Biraul News| महुमदा गांव फिलहाल सर्प से ठहर गया है
बिरौल का महुमदा गांव फिलहाल सर्प से ठहर गया है। लोगों को कहर बरपने का डर सता रहा है। सर्पदंश से तीन की हुई मौत की घटना बीता कि नही, पुनः 1 जून को तीन लोगों को सर्प ने दंश लिया। हालांकि तीनों इलाज के उपरांत सही सलामत है। इसमें मनटुन यादव के 27 वर्षीय पत्नी रिक्का देवी, ठकको यादव के 45 वर्षीय पत्नी राम कुमारी देवी एवं नवीन पंडित के 16 वर्षीय पुत्री शामिल हैं।
Darbhanga News|Biraul News| फिर तीन लोग आए चपेट में, मगर बच गईं जान
जहां तीनों को सर्प ने डंस लिया। डंसने के बाद रिक्की देवी को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल, राम कुमारी देवी को बिरौल सीएचसी एवं नवीन पंडित के पुत्री को बेनीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पूरी तरह तीनों की स्थिति में सुधार के बाद चिकित्सक ने डिस्चार्ज कर दिया। जहां तीनो डिस्चार्ज के बाद घर पर हैं, लेकिन डरे सहमे हैं।
Darbhanga News|Biraul News| पृथ्वी चंद्र,ललित यादव बताते हैं,ऊपर वाले का आशीर्वाद…, सही,सलामत रहे समाज यही सर्पदेवता से निवेदन है…
इधर पंचायत की मुखिया पति पृथ्वी चंद्र ने बताया कि सर्पदंश से तीन की हुई मौत से गांववासी काफी भयभीत हैं। न जाने कब सर्प लोगों को डंस ले। पूरा इलाका आक्रांत है। पूर्व मुखिया पति ललित यादव ने बताया कि इस तरह लोगों पर सांप की हमले कभी इस तरह की घटना इस इलाके में नही हुई थी। तीन की सर्प दंश से हुई मौत के बाद,पुनः तीन लोगों को काट लिया। ऊपर वाला के आशीर्वाद से तीनों इलाज के बाद सही,सलामत हैं।