Nalanda News: जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव में बदमाशों ने जेडीयू नेता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव निवासी अनिल प्रसाद (उम्र 55-56 साल) के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
#WATCH | Nalanda, Bihar: JDU leader killed by miscreants in Maua Village.
Nalanda DM Shashank Shubhankar says, “We have come here to investigate the matter. After this, we will head out to the village to question people. The accused will soon be punished… The exact reason will… pic.twitter.com/mSJNEK0glG— ANI (@ANI) June 3, 2024
मृतक अनिल प्रसाद की पुत्री ने बताया कि बूथ नंबर 323 पर पिता पोलिंग एजेंट बने थे. उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने धमकी दी थी और कहा था कि काउंटिंग के बाद देख लेंगे. आज सुबह घर से जब वो बाहर निकले तो घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया जिससे मौके पर मौत हो गई.
Nalanda DM शशांक शुभंकर ने कहा-
“हम मामले की जांच करने यहां आए हैं। इसके बाद हम गांव में जाकर लोगों से पूछताछ करेंगे। आरोपियों को जल्द ही सजा मिलेगी… जांच के बाद ही सही वजह का पता चलेगा…मृतक पोलिंग एजेंट था।”