Bihar News| Bihar Bank Loot | Saran News| सोमवार की बीच दोपहर। Central Bank of India से 10 लाख की लूट। बड़ी खबर सारण से है। यहां अमनौर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बड़ी लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। आज सुबह ही पटना के बिहटा में फाइनेंस बैंक से चौदह लाख की लूट के बाद की वारदात यहां पुनरावृत्ति कर डाली। यहां, अमनौर के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में सोमवार की (Loot of Rs 10 lakh from Saran Central Bank of India) दोपहर घुसे चार बाइक पर आए करीब दस अपराधियों ने दस लाख की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
Bihar News|Bank Loot| Saran News| अपराधियों की संख्या सात से दस के बीच थी। सभी बैंक पहुंचे ही
जानकारी के अनुसार, अपराधियों की संख्या सात से दस के बीच थी। सभी बैंक पहुंचे ही असलहे का भय दिखाकर कुछ ही मिनट में लगभग दस लाख कैश लूट को अंजाम दिया।बताया जाता है कि इस दौरान 8,94000 की लूट हुई है। जाते-जाते अपराधियों ने सीसीटीवी का ड्राइव भी लेते चले गए। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ उपलब्ध है उससे अपराधियों की जांच और पहचान की जा रही है। आसपास के लोगों और बैंक में मौजूद लोगों से पुलिस लगातार बातचीत करते हुए हुलिया की टोह में लगी है।
Bihar News|Bank Loot| Saran News| डीआईजी विकास वर्मा ऑन द स्पॉट पहुंचे। मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी
जानकारी मिलते ही डीआईजी विकास वर्मा ऑन द स्पॉट पहुंचे। मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। डीआईजी विकास वर्मा ने कहा कि जल्द ही इस केस का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Bihar News|Bank Loot| Saran News| एसपी डॉ. कुमार आशीष ने तत्काल एक्शन लेते हुए
वहीं, एसपी डॉ. कुमार आशीष ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू करवा दी है। लगातार छापेमारी की जा रही है। स्पेशल टीम का गठन कर लिया गया है। अपराधियों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन बैंक कर्मियों से जो सूचना मिली है उसके अनुसार पांच से छह की संख्या में अपराधी थे। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।