Elections Result 2024 LIVE 🔴| समस्तीपुर में फिलहाल शांभवी चौधरी की संभावना आगे हिलौर मार रही है। जहां, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार एनडीए ने अपनी युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवा नेता शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है,जो पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को लेकर जनसंपर्क अभियान कर रही हैं। इसका असर भी आज दिखने लगा है। वहीं महागठबंधन ने अपना प्रत्याशी काफी देर के बाद तय किया। इसका असर दिख रहा है।
Elections Result 2024 LIVE 🔴|शांभवी चौधरी को अभी तक 129120 वोट
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू की शांभवी चौधरी आगे चल रही है वहीं कांग्रेस के सनी हजारी पीछे चल रहे हैं। शांभवी चौधरी को अभी तक 129120 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के सनी हजारी को 88535 वोट मिले हैं। शांभवी चौधरी 40 हजार वोटों से आगे चल रही है।