Bihar Crime News| Arrah News| आरा Bomb Blast का वांछित Mithilesh Paswan की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने उसे घेरकर सीने में आठ गोली उतार दी। जहां, पुलिस को भी इसकी तलाश थी। कई कांडों में वह फरार चल रहा था। जहां,सकड्डी और कुल्हड़िया गांव के बीच बाइक से लौट रहे युवक 28 साल के मिथिलेश पासवान की अपराधियों ने गोली (Mithilesh Paswan murdered in Arrah) मारकर हत्या कर दी है।
Bihar Crime News|Arrah News| सकड्डी और कुल्हड़िया गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने घेरकर उसे गोलियों से भून डाला
बीती रात मिथिलेश बाइक से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले गया था। वहीं से गांव लौटने के दौरान सकड्डी और कुल्हड़िया गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने घेरकर उसे गोलियों से भून डाला। हालांकि, पुलिस अभी तहकीकात में ही जुटी है कि उसकी हत्या क्यों और किस वजह से की गई है। जहां, स्वंय मिथिलेश रंगदारी, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनभर से अधिक मामलों का वांछित था। अपराधियों ने घेरकर उसे आठ गोली मार दी।
Bihar Crime News|Arrah News| आरा के एक शॉपिंग मॉल में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में
जानकारी के अनुसार, मिथिलेश की कहीं दूसरी जगह गोली मारकर हत्या के बाद शव को सकड्डी गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है। ऐसी आशंका के बीच पुलिस पूरे मामले को 29 अप्रैल 2016 में रंगदारी नहीं देने पर आरा के एक शॉपिंग मॉल में बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में संलिप्त मिथिलेश पासवान को उसी एंगिल से जोड़कर फिलहाल देखा जा रहा है।
Bihar Crime News|Arrah News| रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामलो में वह फरार
जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी-2 रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरा टाउन, कोईलवर, चांदी, गीधा व अरवल थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामलो में वह फरार चल रहा था।