Bihar News|Begusarai News| Rajya Rani Express Train से भिड़ा ट्रैक्टर। बड़ी खबर Lakhminiya Railway Station से है। जहां, बड़ा हादसा हुआ है। हादसा, बेगूसराय में हुआ है, जहां, बड़ा रेल हादसा होते-होते बाल-बाल बचा है। हादसा, लखमीनिया रेलवे स्टेशन (Major accident at Lakhminiya railway station) पर हुआ है। यहां, प्लेटफार्म नंबर दो पर सीधा राज्य रानी एक्सप्रेस (Tractor collides with Rajya Rani Express in Begusarai) से जाकर ट्रैक्टर टकरा गया।
Bihar News|Begusarai News|ट्रैक्टर पर बालू लदा था। वह अनियंत्रित हो गया।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर बालू लदा था। वह अनियंत्रित हो गया। सीधे जाकर ट्रैक्टर ट्रेन से टकरा गया। हालांकि, हादसा होने से बच गया। राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक की दूरदर्शिता के कारण जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वर्ना, भीषण दुर्घटना का अंदेशा बन गया था।
Bihar News|Begusarai News| प्लेटफार्म को चौड़ा बनाने के लिए वहां बालू भराई का काम चल रहा है
जानकारी के अनुसार, लखमिनिया रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का काम चल रहा है। प्लेटफार्म को चौड़ा बनाने के लिए वहां बालू भराई का काम चल रहा है। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो जब रेलवे पटरी एक्सटेंशन में बालू भराई का काम चल रहा था। इसी दौरान राज्य रानी एक्सप्रेस वहां पहुंची।
Bihar News|Begusarai News| ट्रैक्टर को लेकर चालक जैसे ही प्लेटफार्म दो की ओर घुसा वह अनियंत्रित होकर
इस दौरान बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर चालक जैसे ही प्लेटफार्म दो की ओर घुसा वह अनियंत्रित होकर सीधा जाकर राज्य रानी एक्सप्रेस से टक्कर मार दिया। वह तो गनीमत रही कि ट्रेन के चालक ने तत्काल जोरदार ब्रेक लगा दिया। इस ब्रेक के झटके से पूरा ट्रेन एकबारगी झटके में आ गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गया।अफरा-तफरी मच गई। वहीं, प्लेटफार्म पर खड़े लोग भी इधर उधर भागने लगे। बाद में लोग शांत हुए। कोई हताहत की खबर नहीं है।
Bihar News|Begusarai News| ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी
जमीन और रेलवे पटरी एक्सटेंशन में बालू भराई का काम चल रहा था। इस काम के लिए बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर चालक प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचा, तभी प्लेटफार्म पर आए राज्य रानी एक्सप्रेस से ट्रैक्टर टकरा गयी। इस टक्कर के बाद ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। वही प्लेटफार्म पर खड़े लोग भी जान बचाकर वहां से भागे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।