झंझारपुर | काम के बदले मजदूरी नहीं मिलना ये कैसा इंसाफ है ? दो जून की रोटी के लिए मेहनतकश सफाई कर्मी संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के कूड़े कचरे को साफ कर लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का काम करते हैं। बावजूद नगर परिषद प्रशासन द्वारा इन गरीब मजदूरों व वाहन चालक को दो माह से मजदूरी नहीं दी गयी है। मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। आक्रोशित मजदूर नगर परिषद के टावर के समीप एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर में अनशन कर अपना सफाई कार्य बंद करते हुए सफाई एजेंसी व नगर परिषद प्रशासन के प्रति आक्रोश का इजहार किया।
Madhubani News: ईपीएफ की राशि कटने के बाद भी सफाई कर्मी के खाते में राशि जमा नहीं?
नगर परिषद अधिकारी एवं साफ- सफाई एजेंसी के खिलाफ चालक व मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की। इन लोगों का आरोप है कि उन्हें 2 माह से काम कराये जाने के बावजूद भी उन्हें मजदूरी नहीं दी गई है। साथ ही इपीएफ का पैसा उनकी मजदूरी में से हर महीने काट लिया जाता है, लेकिन वह पैसा खाते में जमा नहीं किया गया है। रविवार की छुट्टी के भी पैसा देने की बात कही गई थी, पर उन्हें रविवार के अलावा अन्य दिन के काम कराने के बाद भी एक-दो दिन की जबरदस्ती छुट्टी काटकर मजदूरी दी जाती है।
नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूर गोविंद कंजर, करण कंजर, सोनू कंजर, सागर कुमार, शंकर कंजर, अजय कंजर, अमर कुमार, सूरज कुमार, लक्ष्मण कंजर, राणा कंजर, नौवा कंजर, शोभा मलिक, फौजी कंजर, अनिल कंजर एवं चालक लक्ष्मण मालिक, जय गोविंद, गोविंद कुमार, दिलीप कुमार, श्रवण चौपाल, अर्जुन कुमार, नथनी कुमार, मनोज कुमार आदि का कहना है कि ना ही उन्हें मास्क दी जाती है और ना ही वर्दी ग्लव्स व जूता ही एजेंसी के द्वारा मुहैया कराई जा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा रविवार को छुट्टी के पैसे भी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद एजेंसी के मनमानी के कारण उन्हें मजदूरी नहीं दी जाती है।
सुपरवाइजर के द्वारा जबरन हाजिरी काट दी जाती है। इन लोगों ने बताया कि एक मजदूर सुरज मलिक के पिता का तबीयत काफी खराब हो गया था, वह तीन-चार दिनों के लिए छुट्टी लिया, लेकिन उसे नौकरी से ही निकाल दिया गया। सफाई कर्मी का कहना था कि कई बार इन लोगों के द्वारा अपनी मांग नगर प्रशासन के समक्ष रखी गई है। आश्वासन मिलने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। जिस कारण एजेंसी की मनमानी बढ़ती जा रही है।
Madhubani News: दो दिन से कचरा उठाव नहीं होने से यत्र-तत्र लगा कचरे का अंबार
इधर, अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य जगह समाचार प्रेषण तक कचरा का उठाव नहीं हो सका है। नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन ने प्रतिक्रिया देने से मना किया है। वहीं, नगर परिषद के सहायक लोग स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि नगर परिषद में साफ – सफाई अन्य दिनों की तरह सोमवार को हुआ है। हालांकि कुछ मजदूरों के द्वारा हड़ताल पर चले जाने की बात की सूचना है। आवेदन मिलने पर उनकी जायज मांगों को पूरी करने की दिशा में पहल की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.