Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| निर्माणाधीन पुल नदी में समाया…बकरा की बलि चढ़े तीन अभियंता@Suspended| यह खबर सिस्टम पर बड़ा सवाल है। जहां, बकरा नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के मामले में तीन अभियंता निलंबित कर दिए गए हैं। जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। यह तो होना ही है। जब भी इतना बड़ा हादसा होगा, सरकार के सिस्टम पर सवाल उठेेंगे तो सस्पेंशन और जांच टीम तो बननी ही है। लेकिन, अहम सवाल यह, तेरह साल से बनने के बावजूद पुल आमजनों की सुविधा को लेकर मयस्सर नहीं हो पाया। आखिर क्यों?
Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| एक बार बीस करोड़ से बना। दूसरी बार 7.79 करोड़
एक बार बीस करोड़ से बना। दूसरी बार 7.79 करोड़ से बनना शुरू हुआ। फिर बारह सालों बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ और नदी में समा गया…जहां, अररिया के सिकटी के पड़रिया में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही मंगलवार को नदी के गर्भ में समा गया।पुल का तीन पाया नदी में समा गया,जबकि पुल निर्माण का कार्य बारह-तेरह वर्षों से चल रहा था।
Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| एक बार बीस करोड़ से बना। दूसरी बार 7.79 करोड़
सवाल यही है। आखिर, इतने सालों से बनने के बावजूद पुल आमजनों को सुविधा को लेकर मयस्सर नहीं हो पाया। मामले के जांच को लेकर गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद गाज किन अधिकारियों पर गिरेगा, यह तो जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। जहां पुल के ध्वस्त होने के मामले में ग्रामीण अभियंत्रण संगठन (आरईओ) विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता समेत सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को निलंबित कर दिया है।वहीं जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है।
Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| और अब केवल अप्रोच पथ तैयार कर उद्घाटन होना शेष था। लेकिन
पहले पुल निर्माण कार्य की जिम्मेवारी बिहार राज्य पुल निगम के ऊपर थी लेकिन नदी की बदलती धारा के साथ बाद में पुल निर्माण के कार्य की जिम्मेवारी ग्रामीण अभियंत्रण संगठन के ऊपर आ गई। 2019 से आरईओ की ओर से ही पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था।पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया था और अब केवल अप्रोच पथ तैयार कर उद्घाटन होना शेष था। लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह धराशाई हो गया।
Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| चार वरीय अभियंताओं की एक जांच कमेटी
सरकार की ओर से अभियंताओं का एक जांच टीम का गठन किया गया है,जो पटना से आकर पुल के जमींदोज होने और कार्य की गुणवत्ता को लेकर जांच कर विभाग और सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे। विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए चार वरीय अभियंताओं की एक जांच कमेटी बनाई गई है। इस टीम में पूर्णिया क्षेत्र के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार, राज्य तकनीकी एजेंसी के प्रतिनिधि डॉक्टर संजीव सिन्हा,पुल सलाहकार बीके सिंह और राज्य गुणवत्ता समन्वयक राजीव रंजन कुमार शामिल है।
Bihar News| Araria Bakra River Bridge News| सिकटी प्रखंड और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण पुल था
बकरा नदी पर पडरिया के पास बन रहा यह पुल जिले के सिकटी प्रखंड और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण पुल था।लेकिन पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया। ऐसे में, पुल निर्माण काल के शुरुआती समय से ही गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर चर्चा में रहा। ग्रामीणों की ओर से कई बार आंदोलन हुए। जिला प्रशासन से विभागीय स्तर तक जांच हुई,लेकिन मामला सिफर ही रहा।