Nitish Cabinet| Nitish Government | Darbhanga में चलेगा Metro Rail ….Nitish Cabinet का बड़ा फैसला, लगी 22 एजेंडों पर मुहर| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में दरभंगा को लेकर बड़ा सैद्धांतिक फैसला हुआ है। जहां, आदर्श आचार संहिता हटने के बाद महज छह दिनों के अंदर नीतीश कुमार ने दूसरी कैबिनेट बैठक करते तय कर दिया कि बिहार की विकासात्मक रफ्तार से अब (22 agendas approved in Nitish cabinet) कोई समझौता नहीं।
Nitish Cabinet| Nitish Government|बिहारवासियों को कई योजनाओं की सौगात
गुरुवार को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:00 बजे से हुई में कई बड़े फैसले नीतीश कुमार ने लेते हुए आज बिहारवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी। इसमें विशेष कर नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार के लक्ष्य के साथ, मुजफ्फरपुर,गया, भागलपुर और दरभंगा में मेट्रो रेल चलाने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। कैबिनेट की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। इसके साथ-साथ कई विभागों से संबंधित वरीय अधिकारियों ने भी कैबिनेट की मीटिंग में भाग लिया।
Nitish Cabinet| Nitish Government| बिहार में 22 से 26 जुलाई तक विधानमंडल के मानसून सत्र पर भी सहमति
वहीं, बिहार में 22 से 26 जुलाई तक विधानमंडल के मानसून सत्र पर भी सहमति बनी है। वहीं,सरकार ने सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर जो वादा किया है, उसमें एक साल के अंदर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी और रोजगार देना है। बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है। वहीं, सरकार ने बिहार सरकार ने एसएफसी को 12 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। धान, गेहूं, चना, मसूर की अधिप्राप्ति के लिए राशि दी गई है।
Nitish Cabinet| Nitish Government|उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 20 पदों पर बहाली
साथ ही, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 20 पदों पर बहाली होगी। बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों पर बहाली होगी। साथ ही खेल विभाग में 98 पदों पर बहाली होगी। श्रम संसाधन विभाग में 114 पद पर बहाली होगी। इसके साथ ही पटना में 750 परिवार के लिए मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग को मंज़ूरी मिली है। साथ ही 150 करोड रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किए गये हैं।
Nitish Cabinet| Nitish Government| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा,बिहार के विकास के लिए यह मेट्रो परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। हर संभव प्रयास है कि बिहार के सभी शहरों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो सकें। मेट्रो परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद अब सरकार इसके कार्यान्वयन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगी।इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि इन शहरों के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल से बिहार में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जल्द ही इन शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।