back to top
29 सितम्बर, 2024

Madhubani News| Khutauna News| स्वास्थ्य का अमंगल… कुत्ते ने काटा…10 किमी दूर जाइए, एंबुलेंस चाहिए…है ही नहीं…डॉक्टर साहेब दिखे नहीं…लावारिस हूं भाईं…नाम है@Laukaha AHC…

भारत-नेपाल सीमा से सटे बार्डर लौकहा की अपनी अहमियत है। मगर, स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम वैटिलेटर पर है। व्यवस्था आईसीयू में दम तोड़ चुका है। जहां, एक अदद डॉक्टर नहीं। एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं...। खाट पर लदकर आइए। इलाज मिलेगा नहीं..मर जाइए...रेफरल व्यवस्था में दम तोड़िए। कुत्ते ने काट लिया। कोई बात नहीं, यहां से दूर दस किमी जाइए, इंजेक्शन लगवाइए। .ऐसी व्यवस्था और नाम...दंभ देखिए। 45 हजार लोगों की आबादी...सरकारी जिंदा व्यवस्था के नाम पर कैसे बचेगा जिंदा। कभी सोचा है... एपीएचसी खुटौना सीएचसी वाली...हे डबल इंजन...।

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Khutauna News| स्वास्थ्य का अमंगल… कुत्ते ने काटा…10 किमी दूर जाइए, एंबुलेंस चाहिए…है ही नहीं…डॉक्टर साहेब दिखे नहीं…लावारिस हूं भाईं…नाम है@Laukaha Additional Health Center…| मधुबनी के लौकही स्वास्थ्य केंद्र का कब होगा मंगल? जहां…अपनी बदहाली पर (There is no such thing as convenience in Madhubani’s Laukaha AHC) आंसू बहाता लौकहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की सूरत देखिए। न डॉक्टर, ना एंबुलेंस, कुत्ता काटने की दवा नहीं। यह कैसा मजाक है, एक एएनएम के भरोसे एपीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था। लाज किसे?लजाएगा कौन? बिहार में दंभ…सबकुछ, पूरा सिस्टम मरा पड़ा।

Madhubani News|Khutauna News| भारत-नेपाल सीमा से सटे बार्डर लौकहा

भारत-नेपाल सीमा से सटे बार्डर लौकहा के लक्ष्मी नारायण जनता+2 उच्च विद्यालय के निकट स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अपने बदहाली के दास्तां की कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र लौकहा के एनएच 227 सड़क के बगल में स्थित है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के बगल में दो बड़े शिक्षण संस्थान के अलावा एसएसबी कैंप, लौकहा थाना तथा कस्टम कार्यालय मौजूद हैं।

Madhubani News|Khutauna News| 45 हजार लोगों की आबादी…सरकार कैसे रहेगा जिंदा, कभी सोचा है…डबल इंजन

इतना ही नहीं लगभग 45 हजार लोगों की आबादी को प्रभावित करने वाला क्षेत्र लौकहा के अलावा मझौरा,लक्ष्मीपुर,डुबरबोना, माधोपुर तथा कमलपुर आदि के लोगों के स्वास्थ्य का दारोमदार इस स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम पर टिका हुआ है।

Madhubani News|Khutauna News| अस्पताल के लिए डॉक्टर की उपलब्धता नहीं

ऐसा नहीं है कि अस्पताल के लिए डॉक्टर की उपलब्धता नहीं है। पर्याप्त भूमि नहीं है। लगभग चार बीघा भूमि इस एपीएचसी के इर्द-गिर्द मौजूद है। फिर भी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लचर है। वहीं, लौकहा के लोग टकटकी लगाए हुए हैं कि अस्पताल कब सुचारू रूप से संचालित होगा।

Madhubani News|Khutauna News| एपीएचसी लावारिस अवस्था में अपने दर्द‌ को‌ बयां कर रही…सुनिएगा तो सुन लीजिए

अस्पताल में मौजूदा समय में एक डॉक्टर की भी उपलब्धता नहीं है। और ना हीं, किसी भी तरह के आपातकाल से जुझने के लिए उच्च स्तरीय तकनीक की व्यवस्था। वैसे तो यह एपीएचसी खुटौना सीएचसी के अंतर्गत आती है। इसके चिकित्सा प्रभारी बीएम केसरी हैं, परंतु यह एपीएचसी लावारिस अवस्था में अपने दर्द‌ को‌ बयां कर रही है।

Madhubani News|Khutauna News| दस किमी दूर जाते हैं इंजेक्शन लगवाने लोग…ऐसी व्यवस्था और नाम…दंभ देखिए

सड़क दुघर्टना के अधिकांश लोग त्वरित ही इलाज ना पाने की वजह से खुटौना सीएचसी जाने के क्रम में ही दम तोड़ देते हैं। पर्याप्त पयाप्त तकनीकी उपकरण नहीं होने की वजह से सांप के काटने की एंटी वेनम इंजेक्शन तथा आवारा कुत्तों के काटने पर देने वाले डोज एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं है। इसके लिए लोगों को दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जो समय रहते मरीज को पर्याप्त इलाज नहीं करवा पाते। इससे इलाज के लिए जा रहे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

Madhubani News|Khutauna News| स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं…खाट पर लदकर आइए, इलाज मिलेगा नहीं..मर जाइए…रेफरल व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं है। और ना ही इलाज की पूरी व्यवस्था। व्यवस्था को जैसे-तैसे चलाने की बस एक रिवाज चल रही है। और अस्पताल रेफरल नाम तक ही सिमट गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -