Darbhanga News| Kamtaul News| Aanchal Kumari की Report…..| कमतौल का शराबी पति…ये प्रताड़नाकमतौल में एक परिवार पर शराब का जुल्म ढ़ा गया। जहां, शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करना शराबी पति को भारी (Drunken husband sent to jail in Darbhanga) पड़ गया। पति की प्रताड़ना से तंग आकर मालपट्टी निवासी गणेश राम की पत्नी सिबिया देवी ने 23 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया।
Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू किया,प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बता
इसके बाद पुलिस पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू किया। ब्रेथ एनालाइजर जांच में नशा सेवन की पुष्टि हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को पति गणेश राम को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।